10200 रुपये में लॉन्च हुआ यह सस्ता 5जी स्मार्टफोन! झेल सकता है माइनस 20 से लेकर 70​ डिग्री तक का तापमान

Join Us icon
Highlights

  • इस सस्ते फोन को AIVANA एआई असिस्टेंट के साथ लाया गया है।
  • यह मोबाइल -20°C से लेकर 70°C तक का तापमान झेल सकता है।
  • स्मार्टफोन का प्रोसेसर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

सस्ते स्मार्टफोन बनाने के मशहूर टेक ब्रांड आइटेल से आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए itel Zeno 5G+ लॉन्च किया है। यह लो बजट स्मार्टफोन की ताकत से लैस है जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स भी सपोर्ट करता है। यह सस्ता 5जी फोन कितने रुपये में बिकेगा और इसकी खूबियां क्या है? यह डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

itel Zeno 5G+ प्राइस

आइटेल ज़ेनो 5जी+ स्मार्टफोन को फिलहाल कंपनी ने 4GB RAM + 128GB Storage के साथ सेल के लिए उपलब्ध कराया है। इस फोन की कीमत 10,299 रुपये है जिसे शॉपिंग साइट अमेजन से Phantom Crystal और Opal Purple कलर में खरीदा जा सकता है। शुरुआती सेल में कंपनी 1 हजार का डिस्काउंट भी देगी। उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले दिनों इस सस्ते 5जी फोन का 6GB RAM वेरिएंट भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

itel Zeno 5G+ स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ HD+ ​120Hz Display
  • Mediatek Dimensity 6300
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 6GB Memory Fusion
  • 50MP Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले

आइटेल ज़ेनो 5जी+ स्मार्टफोन को 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो IPS पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240​हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 260पीपीआई का सपोर्ट मिलता है।

परफॉर्मेंस

itel Zeno 5G+ फोन को एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया था। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.4GHz तक की स्पीड वाला Cortex-A76 कोर शामिल है।

मेमोरी

यह मोबाइल ‘मेमोरी फ्यूजन’ टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट में 4जीबी वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है जो इसे 8GB RAM (4जीबी + 4जीबी) की ताकत देती है। इसी तरह 6जीबी रैम वेरिएंट में 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 12GB RAM (6जीबी + 6जीबी) की पावर प्रदान की जा सकती है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए आइटेल ज़ेनो 5जी प्लस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी लाइट सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस सस्ते मोबाइल में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए यह लो बजट स्मार्टफोन itel Zeno 5G+ तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह 32 दिन का स्टेंडबाय टाइम दे सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। बताते चलें कि फोन बॉक्स में यूजर्स को 10वॉट चार्जर ही मिलेगा।

itel Zeno 5G+ फीचर्स

  • यह आइटेल स्मार्टफोन 10 5G Bands सपोर्ट करता है।
  • इस मोबाइल फोन को IP54 रेटिंग दी गई है जो इसे पानी से बचाने में मदद करता है।
  • आइटेल ज़ेनो 5जी+ फोन को सुरक्षा देने के लिए इसपर PANDA MN228 की लेयर चढ़ाई गई है।
  • कंपनी का कहना है कि यह फोन -20°C से लेकर 70°C तक का तापमान झेल सकता है।
  • इस फोन में कंपनी का aivana एआई असिस्टेंट दिया गया है जो Siri या Alexa की तरह काम करता है।
  • आइटेल के मुताबिक यह सस्ता 5जी फोन 4,26,000+ AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।
  • इस फोन में IR Blaster लगा है जो स्मार्ट रिमोट की तरह काम कर सकता है।

ये सस्ते 5जी फोन भी हैं खास

स्मार्टफोनलॉन्च प्राइस
Acer Super Zx9,999 रुपये
Redmi 14C9,999 रुपये
Samsung Galaxy F069,999 रुपये
  • Acer Super Zx : 64MP Sony AI कैमरा, FHD+ डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग
  • Redmi 14C 5G : तगड़ी 5160mAh battery, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और बड़ी 6.99″ 120Hz स्क्रीन
  • Samsung Galaxy F06 : Dimensity 6300 प्रोसेसर की पावर, 50MP Dual रियर कैमरा और 5,000mAh Battery

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here