
भारतीय मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल ने पिछले सप्ताह ही 10 हजार से कम का 5G फोन LAVA Blaze Dragon इंडिया में लॉन्च किया है। 4GB RAM, 120Hz स्क्रीन, 50MP Camera और 5,000mAh Battery वाले इस लावा मोबाइल की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है। खबर आ रही है कि कंपनी इस लो बजट 5जी फोन के बाद नया सस्ता 4जी स्मार्टफोन Lava Shark 2 लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन IMEI database और Geekbench पर लिस्ट हुआ है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Lava Shark 2 4G डिटेल्स
लावा शार्क 2 स्मार्टफोन की जानकारी हमें वेबसाइट पैशनेटगीक्ज़ के जरिये प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार यह अपकमिंग लावा स्मार्टफोन आईएमईआई डाटाबेस में शामिल हो चुका है। इस डाटाबेस में फोन का नाम Shark 2 4G लिखा गया है और इसका मॉडल नंबर Lava LZX420 बताया गया है। इस लिस्टिंग में फोन स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन मोबाइल के नाम से पर्दा उठा गया है।
यही लावा मोबाइल आईएमईआई डाटाबेस के अलावा बेंचमर्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर भी स्पॉट हुआ है। यहां फोन उसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है जो Lava Shark 2 4G नाम के साथ IMEI डाटाबेस पर आया है। इस प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग लावा स्मार्टफोन को लेटेस्ट Android 15 से लैस दिखाया गया है।
गीकबेंच पर मदरबोर्ड सेक्शन में ums9230_6h10 लिखा गया है। बता दें कि यह Unisoc T606 प्रोसेसर का कोडनेम है जो साफ करता है कि Lava Shark 2 4G फोन इसी यूनिसोक चिपसेट पर लॉन्च होगा। गीकबेंच से पता चला है कि फोन का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 1.61GHz से लेकर 1.82GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
Lava Shark 2 4G स्मार्टफोन में 4GB RAM दी गई है। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इस अपकमिंग लावा मोबाइल को सिंगल-कोर में 428 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर में 1444 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। गीकबेंच पर जहां मोबाइल की कई हार्डवेयर डिटेल्स सामने आ गई है, वहीं उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा देगी।
Lava Shark 2 4G प्राइस (अनुमानित)
सबसे पहले तो आपको बता दें कि लावा शार्क 4जी स्मार्टफोन मार्च महीने में इंडिया में 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इसमें भी 4GB RAM के साथ Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में हमारा अनुमान है कि Lava Shark 2 4G अपने पुराने वर्ज़न से ज्यादा महंगा नहीं होगा और इस अपकमिंग फोन का रेट भी 7 हजार से 8 हजार के बीच रखा जा सकता है।
Lava Shark 4G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
लावा शार्क 4जी स्मार्टफोन 6,999 रुपये का है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.67-इंच की HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। 4जीबी वर्चुअल रैम के साथ इसे 8GB RAM की ताकत मिलती है और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 256GB मेमोरी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।

Lava Shark 4G फोन 50MP AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है। गौरतलब है कि यह मोबाइल Android 14 ओएस पर पेश हुआ था। लावा शार्क 4जी फोन की विस्तृत डिटेल्स जानने या इसे खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
Lava Shark 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.75 HD+ 90Hz Display
- UNISOC T765
- 4GB RAM + 64GB storage
- 13MP AI Rear Camera
- 5MP Selfie Camera
- 18W 5,000mAh Battery
प्राइस : लावा शार्क 5जी फोन 7,999 रुपये का है। इस मोबाइल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिलती है। यह सस्ता 5जी फोन शॉपिग साइट्स व मोबाइल की दुकान से खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले : Lava Shark 5G फोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75-इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह ‘यू’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली एचडी+ डिस्प्ले है जो LCD पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : इस सस्ते 5जी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक टी765 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU मिलता है।
मेमोरी : Lava Shark 5G फोन में 4जीबी रैम दी गई है। 4जीबी वचुर्अल रैम के साथ इसे 8GB RAM की ताकत दी जा सकती है। यह मोबाइल LPDDR4x RAM + 64GB UFS 2.2 storage सपोर्ट करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा शार्क 5जी फोन के बैक पैनल पर एआई तकनीक से लैस 13 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा लगाया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह सस्ता 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
अन्य फीचर्स : लावा शार्क 5जी फोन में Android 15 ओएस और डुअल मोड 5जी बैंड के साथ Wi-Fi 802.11 ac और Bluetooth 5.0 दिया गया है। यह फोन IP54 रेटिंग वाला है जो कुछ हद तक पानी की फुहारों से बचा लेगा।












