10,999 रुपये में टैबलेट! एंटरटेनमेंट और ऑफिस वर्क के साथ, बच्चों की ऑनलाइन क्लास में भी आएगा काम

Join Us icon

अपने मनोरंजन या ऑफिस वर्क के लिए, या फिर बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के लिए कोई सस्ता टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन दिनों शाओमी रेडमी अपने Tablet पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। Redmi Pad SE और Redmi Pad Pro पर सीधे 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है जिसके बाद सिर्फ 10,999 रुपये में टैबलेट खरीदा जा सकता है

रेडमी पैड एसई प्राइस और ऑफर

Redmi Pad SEसेलिंग प्राइस डिस्काउंटइफेक्टिव प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage₹12,999₹2,000₹10,999
6GB RAM + 128GB Storage₹13,999₹2,000₹11,999
8GB RAM + 128GB Storage₹14,999₹2,000₹12,999

रेडमी पैड एसई इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जिनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम शामिल है। इन तीनों वेरिएंट्स का प्राइस क्रमश: 12,999 रुपये, 13,999 रुपये और 14,999 रुपये है। ये तीनों ही वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। कंपनी की ओर से इस टैबलेट पर 2 हजार रुपये की छूट दी जा रही है जिसके बाद इन्हें क्रमश: 10,999 रुपये, 11,999 रुपये और 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि यह स्कीम 5 अगस्त तक चलेगी जिसका फायदा कंपनी वेबसाइट सहित रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा।

रेडमी पैड एसई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Pad SE का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत का है। यह टैबलेट 1920 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11-इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 400nits ब्राइटनेस मिलती है। यह टैबलेट डिवाइस क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है।

redmi-pad-se-launched-in-india-price-specifications

यह डिवाइस LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 Memory सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एफ/2.3 अपर्चर वाला 8MP बैक कैमरा दिया गया है और फ्रंट पर 5MP सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह टैबलेट तगड़ी 8,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

रेडमी का सस्ता टैबलेट एंड्रॉइड आधारित MIUI 14 पर काम करता है। इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर के ऑप्शन भी मिल जाते हैं। बताते चलें कि इस टैबलेट का डायमेंशन 255.53mm x 167.08mm x 7.36mm है। रेडमी पैड एसई की पूरी डिटेल जानने के लिए क्लिक करें : Redmi Pad SE

रेडमी पैड प्रो प्राइस और ऑफर

Redmi Pad Proसेलिंग प्राइस डिस्काउंटइफेक्टिव प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage₹21,999₹2,000₹19,999
8GB RAM + 128GB Storage (5G)₹24,999₹2,000₹22,999
8GB RAM + 256GB Storage (5G)₹26,999₹2,000₹24,999

रेडमी पैड प्रो के 6जीबी रैम मॉडल को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब छूट के साथ इसका प्राइस घटकर 19,999 रुपये हो गया है। वहीं 8जीबी रैम वाले 5G Tablet मॉडल्स की बात करें तो इसे 128जीबी स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये और 256जीबी मेमोरी के साथ 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब डिस्काउंट के बाद इनका प्राइस क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये हो गया है। रेडमी टैबलेट पर मिल रही इस डील को 5 अगस्त तक कंपनी वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर पाया जा सकता है।

रेडमी पैड प्रो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Pad Pro क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इस टैबलेट में सिम लगाई जा सकती है जिसे WiFi और 5G मॉडल्स में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड आधारित हाइपरओएस पर काम करता है। वहीं मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ यह LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

रेडमी पैड प्रो में 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 12.1-इंच की LCD स्क्रीन लगी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500:1 कंट्रास्ट रेश्यो, 600nits ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और 249पीपीआई सपोर्ट करती है। इस टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 83.6% का है और डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi Pad Pro के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर 8 मेगापिक्सल कैमरा लगाया गया है। पावर बैकअप के ​लिए इसमें तगड़ी 10,000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है वहीं साथ ही 3.5एमएम ऑडियो जैक, डुअल माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमॉस क्वॉड-स्पीकर लगे हैं। रेडमी पैड प्रो की विस्तृत जानकारी पढ़ने के लिए क्लिक करें : Redmi Pad Pro

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here