Second Hand Smart TV खरीदने का बना रहे प्लान, तो यहां मिलेंगे कम बजट में ढेरों ऑप्शन

Join Us icon

भारत में आज कई सारे कंपनियों के अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी मौजूद है। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीवी मार्केट में स्मार्ट टीवी की मानों बाढ़ सी आ गई है। मार्केट में भले ही बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हों लेकिन अगर आपको बजट सीमित है तो आपको छोटे स्मार्ट टीवी से समझौता करना होगा। अगर आप कम बजट में बड़ा स्मार्ट टीवी ख़रीदना चाहते हैं तो सेकेंड हेंड स्मार्ट टीवी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताएंगे जहां से आप कम क़ीमत में बढ़िया क्वालिटी वाला स्मार्ट टीवी ख़रीद पाएंगे।

सेकेंड हैंड स्मार्ट टीवी

आज कई सारे ऐसे प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं जहां से यूज़र्स कम दाम में सेकेंड हेंड प्रोडक्ट आसानी से और कम दाम में ख़रीद सकते हैं। इन जगहों से यूज़र्स न सिर्फ़ कम दाम में सेकेंड हेंड प्रोडक्ट ख़रीद सकते हैं बल्कि कुछ प्लेटफ़ॉर्म तो सेकेंड हेंड प्रोडक्ट पर तीन से छह महीने तक की वारंटी भी ऑफ़र करते हैं।

Amazon Refurbished Store

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon India से न सिर्फ़ ब्रांड न्यू स्मार्ट टीवी ख़रीदा जा सकता है, बल्कि पुराने (Refurbished) टीवी खरीद सकते हैं। पुराने टीवी को अमेजन से सस्ते में और कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कई टीवी पर तो अमेजन छह महीने तक की वारंटी भी ऑफर करता है। ऐसे में अगर आप कम बजट में बेहतर टीवी या स्मार्टटीवी खरीदना चाहते हैं तो अमेजन के रिफरबिश्ड स्टोर ने अपने लिए टीवी खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें : Second Hand TV Sale : नया Smart TV लेने से पहले यहां बेचे अपना पुराना टीवी, आपकी पसंद का मिलेगा दाम

Flipkart 2Gud

अमेजन की तरह ही फ्लिपकार्ट के सेकेंडहेंड स्टोर 2Gud से आप सेकेंड हेंड सामान ख़रीद सकते हैं। 2Gud प्लेटफ़ॉर्म पर भी कई सारे टीवी के ऑप्शन उपलब्ध हैं। ऐसे में कम बजट पर बेहतर टीवी की चाह रखने वाले यूज़र्स के लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 2Gud में अमेजन की तरह कई स्मार्ट टीवी में कंपनी वारंटी भी ऑफ़र करती है।

old-tv-olx

OLX

OLX पर ऑनलाइन सेकेंड हेंड सामान ख़रीदा और बेचा जाता है। ओएलएक्स से भी आप पुराना टीवी ख़रीद सकते हैं। यहां पर कई सारे यूज़र्स ने अपना पुराना टीवी बेचने के लिए पोस्ट शेयर किेए रहते हैं। आप अपने पसंद की टीवी की क़ीमत लगाकर टीवी ख़रीद सकते हैं। ओएलएक्स से पुराना टीवी ख़रीदने से पहले अच्छे से पूरी चैकिंग कर लें। एक बार सामान ख़रीदने पर खरीदार की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी।

olx-quikr

Quikr

OLX की तरह Quikr भी सेकेंड हेंड सामान मिलता है। आप इससे भी अपने बजट और पसंद का टीवी ख़रीद सकते हैं। क्विकर प्लेटफ़ॉर्म से टीवी ख़रीदने से पहले आप डिवाइस को अच्छे से चेक कर ले। इसके साथ ही आप क़ीमत पर भी डिस्कशन कर सकते हैं।

Facebook Marketplace

facebook-market-1

फ़ेसबुक ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर सेकेंडहेंड सामान की बिक्री और ख़रीद का फ़ीचर एड किया है। इस फ़ीचर को फ़ेसबुक ने मार्केट प्लेस के नाम से पेश किया है। आप भी फ़ेसबुक के सेकेंड हेंड प्लेटफ़ॉर्म से अपने पसंद का टीवी ख़रीद सकते हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म OLX और Quikr जैसा ही है। यहां भी आप सेलर से क़ीमत पर डिस्कशन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Samsung की बड़ी प्लानिंग, 600MP कैमरा सेंसर पर कर रहा काम, DSLR की होगी छुट्टी

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here