50 घंटे बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Sennheiser Wireless Headphone, मिलेगा नॉनस्टॉप म्यूजिक का मजा

Join Us icon

प्रीमियम हेडफोंस की बात आती है तो टेक ब्रांड Sennheiser का नाम टॉप लिस्ट में शुमार होता है। अपने फैंस को जबरदस्त म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के मकसद से कंपनी ने भारत में लेटेस्ट ACCENTUM सीरीज को पेश किया है। सीरीज की शुरूआत Accentum Plus wireless headphone के साथ हुई है जो शानदार ऑडियो क्वॉलिटी तथा एडवांस फीचर्स से लैस होकर आया है।

Sennheiser Accentum Plus लुक

Sennheiser Accentum Plus फीचर्स

  • यह हेडफोन 37mm dynamic transducer से लैस है जो धमाकेदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें वोकल, म्यूजिक और बीट सभी को बेहद ही बैलेंस्ड तरीके से सुना जा सकता है।
  • Adaptive Hybrid ANC और Sound Personalization जैसे फीचर्स सेनहाइजर एक्सेंटम प्लस को म्यूजिक और कॉलिंग दोनों के लिए बेस्ट बनाते हैं।
  • मजे की बात है कि इस wireless headphone को वायर्ड इयरफोन के जरिये भी यूज़ किया जा सकता है। कंपनी ने इसके लिए अलग से 3.5एमएम पोर्ट भी दिया है। यानी यूजर अपनी सहूलियत के मुताबिक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Sennheiser Accentum Plus को एक साथ दो अलग-अलग डिवाइस से कनेक्टेड रखा जा सकता है। इस Multipoint connectivity के चलते बिना पेयरिंग के ही आसानी से एक से दूसरे कनेक्शन पर स्वीच किया जा सकता है।
  • स्मूथ कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस के लिए इस डिवाइस में Bluetooth 5.2, 3.5mm stereo plug और USB type-C पोर्ट भी दिया गया है।
  • सेनहाइजर एक्सेंटम प्लस को ऑपरेट करने के लिए इसमें gesture controls मौजूद हैं। हेडफोन पर मौजूद टच पैनल पर सिर्फ फिंगर टैप और स्वाइप करके ही म्यूजिक फाइल्स तथा वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • यह वायरलेस हेडफोन 800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी के दावेनुसार एक बार फुल चार्ज होने के बाद Bluetooth और ANC यूज के साथ भी यह डिवाइस 50 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखता है।
  • Sennheiser Accentum Plus हेडफोन ‘quick charge’ तकनीक से लैस है। ब्रांड की मानें तो इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर लगाकर ही यूजर आराम से 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकता है।
  • कॉलिंग के दौरान अनचाही आवाजों को कम करने के लिए इसमें automatic wind-reduction फीचर दिया गया है जो शोर घटाने के साथ-साथ हवा की आवाज भी दबा देता है।

Sennheiser Accentum Plus प्राइस

सेनहाइजर एक्सेंटम प्लस वायरलेस हेडफोन 15,990 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसे Black और White कलर्स में खरीदा जा सकता है। इस प्रीमियम हेडफोन की सेल वेलें​टाईन डे यानी 14 फरवरी से शुरू होगी जिसे आज से ही प्री-बुक किया जा सकता है। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके बाद Sennheiser Accentum Plus इफेक्टिव प्राइस 14,990 रुपये पड़ेगा। इस डिवाइस को कंपनी वेबसाइट तथा अमेजन से परचेज किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here