चुटकी बजाने जितना आसान है स्मार्टफोन का हेडफोन जैक ठीक करना, बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

Join Us icon

टेक जगत में हर दिन नए-नए बदलाव हो रहे हैं और इस तेजी से बदलती दुनिया में आपने एक चीज नोटिस की होगी कि एप्पल समेत ऐसी कई कंपनियां हैं जो आज स्मार्टफोन में 3.5 mm का ऑडियो जैक नहीं दे रही हैं, लेकिन गाने सुनने हों या फिर कॉल करने के लिए इस 3.5एमएम हेडफोन जैक की जरूरत लगभग सभी को पड़ती है। अक्सर ऐसा होता है कि आपके फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक होते हुए भी आप इसके खराब होने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते। फिर इसे ठीक कराने के लिए आपको सर्विस सेंटर के चक्कर काटने पड़ते हैं। कई बार सर्विस सेंटर इसे ठीक करने के लिए कम से कम 500 रुपए तक का बिल बना देते हैं, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे स्मार्टफोन का हेडफोन जैक खुद भी ठीक कर सकते हैं? सुनने में भले ही यह थोड़ा हास्यास्पद लग रहा होगा, लेकिन, ऐसा मुमकिन है। आपके पैसे और समय बचाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टेप्स या यूं कहें टिप्स के बारे में जानकारी देने वाले है। आइए जानते हैं कि आप फोन के खराब हेडफोन जैक को कैसे घर बैठे ठीक कर सकते हैं।

1. हेडफोन जैक से पहले ईयरफोन की जांच जरूरी

अक्सर देखा गया है कि हेडफोन जैक खराब होने की शिकायत में यूजर के ईयरफोन में खराबी निकलती है। मतलब हम अपने ईयरफोन को चेक किए बिना ही यह मान लेते हैं कि हमारे फोन का हेडफोन जैक खराब है। इसलिए हमें सबसे पहले ये चेक कर लें कि कहीं हमारे स्मार्टफोन में इस्तेमाल किए जाने वाला हेडफोन ही तो खराब या टूट तो नहीं गया। इसे चेक करने के लिए आप किसी भी 3.5MM जैक में अपने हेडफोन को यूज करके देखें। अगर हेडफोन दूसरे किसी फोन में चल गया तो आपके फोन में ही दिक्कत है और अगर नहीं चला तो आपका हेडफोन खराब हो गया है। ऐसे में आपको सिर्फ अपना हेडफोन बदलना होगा। इसे भी पढ़ें: जन्म के तुरंत बाद बनवा सकेंगे अपने बच्चे का Aadhaar Card, जानें पूरा प्रोसेस डिटेल्स के साथ

how harmful headphone and earphone

2. धूल-मिट्टी भी है फसाद की जड़

फोन पुराना होने के कारण फोन ही नहीं बल्कि बार हेडफोन जैक में गंदगी जमा हो जाती है, जिसके कारण अक्सर हेडफोन जैक ठीक प्रकार काम नहीं करता। इसलिए हमेशा सर्विस सेंटर जाने से पहले खुद आपको अपने हेडफोन जैक को साफ करने चेक करना चाहिए। कॉटन बड से हेडफोन जैक को साफ करने के बाद दोबारा चेक करें। लेकिन, ध्यान दें कि इसे साफ करने में पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। पानी की जगह आप थोड़ी मात्रा में रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

how-to-increase-charging-speed-of-smartphone-know-fast-safe-charge

3. थोड़ी सी नमी भी बिगाड़ सकती है खेल

अक्सर बारिश के मौसम में थोड़ी देर फोन पर बात करने से ऐसा हो सकता है कि आपके फोन के साथ ही हेडफोन जैक में भी पानी चला गया हो। ऐसा होने पर हेडफोन जैक में नमी (Moisture) जमा हो जाता है और फिर यह ठीक से काम नहीं करता। ऐसा होने पर घर में रखे हेयर ड्रायर की मदद ली जा सकती है। हेडफोन जैक की तरह करके मीडियम पर हेयर ड्रायर का उपयोग कर उस नमी को खत्म किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 5 प्वाइंट्स में जानें, एंडरॉयड स्मार्टफोन को कैसे करें फास्ट चार्ज
samsung-galaxy-a8-plus-2018-first-impression-price-specifications-features-in-hindi

4. ब्लूटूथ हेडफोन इस्तेमाल करने वाले न करें ये गलती

यह तो मेरे साथ भी हुआ है तो हो सकता है आपके साथ भी हो जाए। दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि आपका स्मार्टफोन स्पीकर और किसी दूसरे डिवाइस व किसी ब्लूटूथ हेडफोन से कनेक्ट होता है और भूल जाते हैं। इसी कारण हेडफोन जैक में ईयरफोन लगाने के बाद वह काम नहीं करता। इसी वजह से आपको लगता है कि आपका हेडफोन जैक खराब हो गया है इसलिए सबसे पहले यह जांच लें कि कहीं आपका स्मार्टफोन किसी ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट तो नहीं है। अगर ऐसा है तो सबसे पहले ब्लूटूथ ऑफ करें।

bluetooth

5. सर्विस सेंटर अब जाना है जरूरी

अगर आपने ऊपर बताए गए सभी तिगड़म लगा कर देख लिए हैं और फिर भी आपके फोन का हेडफोन जैक ठीक नहीं हुआ तो आपको सर्विस सेंटर पर फोन को दिखाना ही होगा। अगर फोन अभी भी वारंटी में है तो आपसे पैसे चार्ज नहीं किए जाएंगे। लेकिन अगर वारंटी खत्म हो गई है तो आपको इसके लिए पैसे खर्चने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here