अगर आप बजट रेंज में हाई-क्वालिटी वाले हेडफोन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आप सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए क्रोमा पर उपलब्ध अच्छी क्वालिटी वाले हेडफोन की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे बजट रेंज में खरीद सकते हैं। ये बजट-फ्रेंडली हेडफोन कुछ बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं, जो इन्हें गेमर्स, म्यूजिक लवर्स और पेशेवरों के लिए आदर्श विकल्प बनाते हैं। इसमें आपको इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस, एर्गोनोमिक डिजाइन से लेकर बेहतर कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं। आइए जान लेते हैं क्रोमा पर मौजूद कुछ अच्छे बजट फ्रेंडली हेडफोंस के बारे में, जो साउंड क्वालिटी के मामले में भी बेहतर हैं।
इस लेख में:
बजट हेडफोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
ऑडियो क्वालिटी: बजट हेडफोन खरीदते समय सबसे जरूरी चीज है ऑडियो क्वालिटी। आप ऐसे हेडफोन की तलाश करें, जो बैलेंस्ड और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हों। साथ ही, आपको क्लियर हाई, रिच मिड्स और डीप बास मिलते हों। यह सुनिश्चित करने के लिए रिव्यूज पढ़ें और प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशंस की जांच करें।
कंफर्ट और ड्यूरेबिलिटी: खासकर जब आप लंब समय तक हेडफोन का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो फिर कंफर्ट काफी जरूरी है। …तो आप ऐसे हेडफोन की तलाश करें, जो एडजस्टेबल हेडबैंड, कुशन वाले ईयर कप्स और हल्के डिजाइन के साथ आते हों। इसके अलावा, हेडफोन की बिल्ड क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी की जांच जरूर करें।
कनेक्टिविटी विकल्प: हेडफोन खरीदने के दौरान उपलब्ध कनेक्टिविटी ऑप्शंस को जरूर चेक लें। अधिकांश बजट हेडफोन 3.5 मिमी ऑडियो जैक या यूएसबी जैसे वायर्ड कनेक्शन का उपयोग करते हैं। हालांकि कुछ मॉडल ब्लूटूथ जैसे वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्प भी प्रदान करते हैं, जो अतिरिक्त सुविधा और फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान कर सकते हैं। फिर तय करें कि कौन-सा कनेक्शन टाइप आपकी जरूरतों के अनुरूप है। साथ ही, अपने डिवाइस के साथ कंपैटिबिलिटी को जरूर चेक कर लें।
नॉइज आइसोलेशन: यदि आपके आसपास काफी शोर रहता है या फिर आप बिना ध्यान भटकाए अपने म्यूजिक या गेमिंग सत्र में डूब जाना चाहते हैं, तो ऐसे हेडफोन की तलाश करें, जो प्रभावी नॉइज आइसोलेशन प्रदान करते हों। जिसमें खासकर क्लोज्ड-बैक डिजाइन और कुशन वाले ईयर कप हों, जो बाहरी साउंड को रोकने में मदद कर सकते हैं। इससे आप बिना किसी परेशानी के अपनी ऑडियो सामग्री का आनंद ले सकते हैं।
क्रोमा पर मौजूद बेस्ट ओवर-द-ईयर हेडफोंस
Croma CREEH1903sHPA1 Bluetooth Headphone with Mic

क्रोमा का यह हेडफोन 40 मिमी ड्राइवर के साथ आता है, जो इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें आपको तेज साउंड के साथ क्लियर बास मिलता है। इस ऑन-ईयर हेडफोन का लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आराम के लिए गद्देदार ईयर कुशन की सुविधा है। कंट्रोल पैनल को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और बिना किसी रुकावट के म्यूजिक को मैनेज कर सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन माइक की सुविधा है, जो कम्युनिकेशन के लिए क्रिस्प और बेहतर ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, हेडफोन वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 3.5 मिमी औक्स केबल के माध्यम से वायर्ड ऑपरेशन को सपोर्ट करते हैं। 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ और हल्के-फोल्डेबल डिजाइन के साथ यह चलते-फिरते म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतर पोर्टेबल विकल्प हो सकता है।
Croma CREEH1904sHPA4 Bluetooth Headphone with Mic

क्रोमा का यह हेडफोन 40 मिमी डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह हेडफोन शार्प हाई और पावरफुल बास से लैस है। खासकर एर्गोनोमिक डिजाइन और गद्देदार ईयर कुशन की वजह से लंबे समय तक इसका उपयोग किया जा सकता है। इसमें 40 घंटे तक की सुपरमैसिव बैटरी लाइफ के साथ नॉन-स्टॉप म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं या अपने पसंदीदा शो देख सकते हैं। हेडफोन वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और औक्स केबल के साथ पैसिव ऑपरेशन दोनों को सपोर्ट करता है। बिल्ट-इन माइक क्लियर ऑडियो प्रदान करता है। इसमें आपको कंट्रोलर को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और वॉल्यूम, ट्रेबल और बास को एडजेस्ट करने की सुविधा मिलती है।
ZEBRONICS Paradise Bluetooth Headset with Mic

जेब्रोनिक्स का यह ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन माइक के साथ आता है। इसमें आपको लंबे समय तक उपयोग के लिए आरामदायक ईयरकप के साथ 11 घंटे की लंबी बैटरी प्लेबैक टाइम की सुविधा मिलती है। हेडफोन में बिल्ट-इन माइक है। साथ ही, मीडिया कंट्रोल के लिए इसमें आपको वॉल्यूम एडजेस्टमेंट और प्लेबैक कंट्रोल मिलते हैं। इसमें एंड्रॉयड/आईओएस डिवाइस के लिए वॉयस असिस्टेंट और एफएम रेडियो भी शामिल है। 40 मिमी ड्राइवरों के साथ हेडफोन बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है।
ZEBRONICS Storm Wired Headphone with Mic

जेब्रोनिक्स के इस हेडफोन की बात करें, तो इसमें आपको 3.5 मिमी कनेक्टर मिलता है, जिसका मतलब है कि इसे फोन और टैबलेट के साथ आसानी से उपयोग किया जा सकता है। बिल्ट-इन ओमनीडायरेक्शनल माइक्रोफोन की वजह से क्लियर वॉयस मिलती है। इस हेडसेट में आपको एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ एडजेस्टेबल हेडबैंड और रबर फिनिश के साथ सॉफ्ट ईयर कप्स मिलते हैं। यह 20Hz से 20kHz की फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स और 40 मिमी ड्राइवर से लैस है, जो अच्छी साउंड क्वालिटी प्रदान करता है।
SONY MDR-ZX110AP Wired Headphone with Mic

Sony MDR-ZX110AP ऑन-ईयर हेडफोन 30 मिमी डायनैमिक ड्राइवर से लैस है, जो बेहतर बास और क्रिस्टल-क्लियर साउंड क्वालिटी का दावा करता है। इसमें बिल्ट-इन माइक के साथ इन-लाइन रिमोट कंट्रोल की सुविधा है, जो कॉल और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करना आसान बनाती है। आपको हेडफोन में 3.5 मिमी वायर्ड कनेक्टर मिलते हैं यानी आप अलग-अलग डिवाइस के साथ भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें गोल्ड प्लेटेड, 4-कंडक्टर एल-शेप्ड स्टीरियो मिनी प्लग विश्वसनीय कनेक्टिविटी और ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करता है। अन्य फीचर की बात करें, तो 98 dB/mW की सेंसिटिविटी, 24 Ohms impedance, 12Hz-22000Hz की फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स और 1.2-मीटर केबल शामिल हैं।
Ambrane HP100 Headphone with Mic

एम्ब्रेन एचपी100 हेडफोन में बिल्ट-इन माइक्रोफोन है, जो इसे फोन कॉल और वीडियो चैट के लिए आदर्श विकल्प बनाता है। यह प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। इसमें लंबे समय तक आरामदायक इस्तेमाल के लिए सॉफ्ट और फ्लैक्सिबल ईयरकप दिए गए हैं। इसका हल्का और पोर्टेबल डिजाइन इसे मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप के लिए अच्छा विकल्प बनाता है।