Sennheiser CX Plus रिव्यू: जानें प्रीमियम कैटेगरी वाले इस TWS earbuds में कितना है दम

Join Us icon

अक्सर हम ऐसे Truly Wireless Earbuds (TWS) की तलाश में रहते हैं जो हमारे डेली रूटीन में एक शानदार साउंड का अनुभव प्रदान करे। परंतु अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ ही शानदार फिटिंग वाले TWS की कमी अक्सर खलती है। इसी कम को पूरा करने के लिए हाल में Sennheiser ने अपने ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स सीरीज में Sennheiser CX Plus को लॉन्च किया है। यह डिवाइस हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया। इसके आते हैं हमने इस्तेमाल कर यह जानने की कोशिश की क्या Sennheiser CX Plus प्रीमियम प्राइस रेंज के अंदर ग्राहकों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा या फिर नाम बड़े और दर्शन छोटे बनकर रह जाएगा। 14,990 रुपये की कीमत वाले CX Plus में कई खास फीचर्स हैं, जिसमें noise cancellation (ANC) और IPX4 रेटिंग मौजूद है। आइए इस रिव्यू में जानते हैं कि इस ईयरबड्स में कितना दम है।

TWS का रिव्यू पढ़ने से पहले आप प्वाइंटर में जानें इसी खूबी और खामी।

खूबी:

  • बेहतर बैटरी बैकअप
  • शानदार नॉइस कैंसिलेशन
  • अच्छी साउंड क्वालिटी

खामी:

  • बड्स साइज
  • थोड़ा कीमती
  • वायरलेस चार्जिंग नहीं

Sennheiser CX Plus का डिजाइन

अगर बात करें इस TWS के बॉक्स कंटेंट की तो इसमें आपको चार्जिंग केस, ईयरबड्स, चार्जिंग केबल, कस्टमर मैनुअल और वारंटी कार्ड जैसी चीजें देखने को मिलेंगी जो कि लगभग सभी ईयरबड्स के साथ आते हैंं रही बात डिजाइन की तो जैसे ही आप इसके चार्जिंग केस को निकालेंगे तो आपके आस-पास बैठे लोग एक बार जरूर उसे देखेंगे और हाथ में लेने की कोशिश करेंगे। इसका चार्जिंग केस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। वैसे तो यह प्लास्टिक मेड है लेकिन क्वालिटी काफी अच्छी है। हाथ में लेने पर या कानों में लगाने पर यह आपको अपनी क्वालिटी का अहसास कराएगा।

sennheiser cx plus review hindi

वहीं, इसके केस को रफ एंड टफ इस्तेमाल करने पर हल्के स्क्रैच देखने को मिले जो कि किसी भी केस के साथ हो सकता है। परंतु अगर संभाल कर केस को रखते हैं तो इसपर किसी प्रकार का कोई स्क्रैच नहीं आएगा। इसके अलावा चार्जिंग केस काफी कॉम्पैक्ट है, बिल्कुल AirPods Pro केस की तरह, जिससे यह आसानी से लोगों की जेबों में फिट हो जाएगा।

वहीं, यह 2 कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में आता है। मैं व्हाइट कलर वाले ईयरबड्स यूज कर रहा हूं। इसमें आगे की तरफ सिंगल LED लाइट दी गई है जो कि चार्जिंग के समय ही रंग बदलती हैं। यही वहीं, केस के रियर की तरफ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

फिट है कमाल

फिट की बात करें, तो ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ-साथ कान में भी अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं। इन्हें लगाने के बाद आपको किसी भी तरह की इरिटेशन नहीं होती। वहीं, एक्सरसाइज करते समय भी इनका आसानी से यूज किया जा सकता है। कानों में अच्छी तरह फिट होने के बाद इनके गिरने की संभावना बिल्कुल नहीं होती। अक्सर मैंने इन बड्स का इस्तेमाल साइकिलिंग और रनिंग के दौरान किया, जिसमें मेरा अनुभव काफी शानदार रहा। इन्हें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग मिलती है। इसका मतलब है कि यह बड्स पानी के छींटों का सामना कर सकते हैं और पसीने से बचे रहेंगे।

sennheiser-cx-plus-review-hindi

परफॉर्मेंस

CX Plus True वायरलेस ईयरबड्स हाई क्वालिटी लिसनिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। वहीं, इस वायरलेस इयरफोन में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फंक्शन दिया गया है, जो यूजर्स को बिना किसी परेशानी के स्पष्ट साउंड का अनुभव देता है। अगर बात करें एएनसी की तो यह बाहर की दुनिया का शोर पूरी तरह से खत्म करने में यह कामयाब है। वहीं, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ ही ट्रांसपेरेंसी मोड दिया गया है जो कि ईयरबड्स बिना निकाले बाहर की आवाजों पर ध्यान देने का एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह फीचर विशेष रूप से बाहरी आवाजों को अंदर आने देने में मदद करता है।

sennheiser-cx-plus-review-1jpg

परफॉर्मेंस की बात करें तो सीएक्स प्लस अच्छी तरह से संतुलित, स्पष्ट हैं और शानदार स्टीरियो साउंड प्रदान करता है। सीएक्स प्लस के बारे में मुझे यह बात सबसे ज्यादा पसंद आई। वहीं, बेस के मामले में यह अच्छा है। मैंने काफी भीड़-भाड़ वाली जगह पर कॉल की है और सामने वाले को मेरी आवाज साफ सुनाई दी। साथ ही बैकग्राउंड का शोर पूरी तरह से खत्म नहीं था। कुल मिलाकर इस बड्स का माइक्रोफोन कमाल का है। वहीं, Sennheiser इसमें EQ सेटिंग देता है जो कि साउंड क्वालिटी को और अच्छा कर देता है। इसका इस्तेमाल मूवी के दौरान किया जा सकता है।

ईयरबड्स को कैसे करें इस्तेमाल

Sennheiser CX Plus को यूज करना काफी आसान है। वहीं, अगर आपको इनका इस्तेमाल नहीं करना तो आप इन्हें वापस केस में रख सकते हैं और एक बार पेयर होने के बाद कुछ ही सेकेंड में यह आपको फोन से कनेक्ट हो जाएंगे। कंपनी के पास Android और iOS के लिए Sennheiser का ऐप आपको फर्मवेयर अपडेट करने और सेटिंग बदलने की परमिशन देता है। मैंने इन बड्स को अपने OnePlus 9 और एप्पल मैकबुक एयर से कनेक्ट कर यूज किया, लेकिन, ध्यान रहे कि एक बार में सीएक्स प्लस को सिर्फ एक ही डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

sennheiser-cx-plus-review

साथ ही ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा एएसी और एसबीसी सहित एडीटीएक्स और पुराने ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट इसमें है। आप बाएं ईयरपीस पर एक टैप कर पारदर्शी मोड को ऑन व ऑफ कर सकते हैं। वहीं, दाएं बडस् पर एक टैप से प्लेबैक को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा पैनल पर एक डबल-टैप ट्रैक नेविगेशन को कंट्रोल करता है, जबकि दाईं ओर एक ट्रिपल टैप फोन के वॉयस असिस्टेंट को ऑन करता है। वहीं, आप इन सेटिंग्स को ऐप में बदल भी सकते हैं।

बैटरी लाइफ

Sennheiser CX Plus को लेकर कंपनी का दावा है कि एएनसी के बिना एक बार चार्ज करने पर नौ घंटे और एएनसी के साथ आठ घंटे का बैटरी बैकअप इन बड्स से आपको मिलेगा। वहीं, चार्जिंग केस लगभग 24 घंटे का प्रदान करता है, बैकअप देता है। वहीं, मेरे एक्सपीरियंस के दौरान दो हफ्ते इस्तेमाल करने में मुझे सीएक्स प्लस को केवल तीन बार चार्ज करना पड़ा। इन बड्स के केस को यूएसबी-सी के माध्यम से चार्ज किया जाता है। लेकिन, इन बड्स की कीमत ज्यादा होने के बाद भी वायरलेस चार्जिंग इसमें न होना थोड़ा आपको मायूस कर सकती है।

लेटेस्ट वीडियो

खरीदें या नहीं?

Sennheiser CX Plus फिट-फिनिश से लेकर साउंड क्वालिटी तक, सभी मामले में अव्वल कहा जा सकता है। इसमें आपको अच्छी बेस क्वालिटी के साथ ही शानदार ईयर ग्रिप मिलती है, जिसे आप अपनी इंटेंस वर्कआउट के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, इसकी बैटरी बैकअप भी इसकी जान है। अगर आप एक प्रीमियम ईयरबड्स की तलाश में हैं तो Sennheiser CX Plus को खरीदना आपके लिए बेस्ट रहेगा। भारतीय बाजार में इस डिवाइस का प्राइस 14,990 रुपये है। हां यहां पर थोड़ा कीमती कहा जा सकता है। यदि आप थोड़े कम रेंज में बेहतर ईयरबड ढूंढ़ रहे हैं तो Galaxy Buds2 और OPPO Enco X को भी देख सकते हैं ये भी आपको शानदार म्यूजिक क्वालिटी के साथ बेहतर कॉल कनेक्टिविटी का ऑप्शन देते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here