
मोबाइल जगत में इन दिनों बड़ी डिसप्ले वाले स्मार्टफोंस का ट्रेंड है। फोन बॉडी पर बेजल्स को कम और स्क्रीन को बड़ा किया जा रहा है। लार्ज डिसप्ले के इस दौर में एक कंपनी ऐसी भी है जिसने लहर के विपरीत दिशा में जाते हुए बड़ी स्क्रीन वाला फोन नहीं बल्कि इतने छोटो साईज़ का मोबाइल पेश किया है जिसे आसानी से हथेली में रखा और मुट्ठी में बंद किया जा सकता है। यह फोन Mony Mist नाम के साथ आया है जिसे दुनिया का सबसे छोटा 4G SmartPhone बताया गया है।
Smallest 4G SmartPhone Mony Mist
मॉनी मिस्ट के बारे में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन Apple कंपनी के चीफ स्टीव जॉब्स की याद में बनाया गया है जिसे काफी हद तक iPhone 4 जैसा रखा गया है। Mony Mist को क्राउडफंडिंग के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की जानकारी जीएसएमएरिना के जरिये सामने आई है जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन 99 डॉलर यानी तकरीबन 7,400 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसका दाम बाद में 150 डॉलर यानी तकरीबन 11,200 रुपये तक किया जा सकता है।
यह है स्पेसिफिकेशन्स
दुनिया के सबसे छोटे 4जी स्मार्टफोन Mony Mist का डायमेंशन 89.5 x 45.5 x 11.5एमएम है तथा इस फोन को 16:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। इस फोन में 480 x 854 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 3 इंच की डिसप्ले दी गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह फोन एंडरॉयड 9 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट मौजूद है। बता दें कि यह मोबाइल फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Mony Mist में माइक्रोएसडी कार्ड का यूज़ नहीं किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह छुटकू फोन वीजीए फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह 4जी फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसके साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 भी मौजूद है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Mony Mist में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 1,250एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को कंपनी की ओर से ब्लैक कलर में बनाया गया है।












