Samsung Galaxy S25 FE : देखें पहली नजर में कैसा लगा यह डिवाइस

Join Us icon

Samsung Galaxy S25 FE को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है और जल्द ही यह फोन भारत में भी उपलब्ध होने वाला है। हालांकि फोन के भारत में उपलब्ध होने से पहले ही मुझे इस फोन को देखने का मौका मिला जहां हमने लगभग एक घंटे तक इस फोन का उपयोग किया और उसके बाद जो अनुभव मिला मैंने इस आर्टिकल में लिखा है।

डिजाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो यह देखने में Galaxy S25 सीरीज के समान ही है। इसका फ्रेम Armor Aluminum का है जबकि बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का बना है। हालांकि पिछला पैनल थोड़ा रबर फिनिश जैसा है ऐसे में हाथ से फिसलता नहीं है।

फोन का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और आपको अच्छा ग्रिप मिलता है। वहीं वजन भी इस बार 200 ग्राम से हल्का है। गैलेक्सी एस25 एफई को कंपनी ने 190 ग्राम का रखा है और मोटाई मात्र 7.4 एमएम ऐसे में आप लंबे समय तक भी इसका उपयोग करेंगे तो थकावट महसूस नहीं करेंगे। इन सबके साथ अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह फोन IP68 सर्टिफाइड है। ऐसे में बहुत हद तक यह पानी और धूल से सुरक्षित रहने में सक्षम है। यह फोन 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन आपको प्रीमियम फोन का अहसास कराता है और गैलेक्सी एस सीरीज के लेगसी को भी आगे ले जाता है।

डिस्प्ले

Samsung Galaxy S25 FE में 6.7-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने Dynamic AMOLED 2X एलटीपीओ पैनल का उपयोग किया है जो 120Hz तक के स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें आपको 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और इसके साथ ही कंपनी ने Vision Booster तकनीक से लैस किया गया है जो धूप में बेहतर व्यू देने का भरोसा देता है। हालांकि हमने इसे इंडोर में फिलहाल टेस्ट किया था। ऐसे में इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते लेकिन पहली नजर में यह काफी अच्छा दिख रहा था।

smsung-galaxy-s25-fe-first-look-hindi

फोन में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन मिल जाता है और इसमें HDR 10 के साथ HDR 10+ का भी सपोर्ट दिया गया है जिससे कि आप स्ट्रीम कॉन्टैंड को बिल्कुल हाई डेफिनेशन में एन्जॉय कर सकें।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S25 FE एफई में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मेन सेंसर में OIS दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का Ultra-wide लेंस है जो 123 डिग्री तक का फील्ड ऑफ व्यू कैप्चर करता है। वहीं इसका तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल Telephoto लेंस है जो 3x तक के ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करने में सक्षम है।

smsung-galaxy-s25-fe-first-look-hindi

कुल मिलाकर देखें तो कैमरा सेगमेंट ठीक ठाक है। हालांकि इसमें यदि 50 एमपी का टेलीफोटो लेंस होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके इनडोर में हमने कुछ फोटो क्लिक किए और यह फोन अच्छी इमेज कैप्चर कर रहा था। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एस25 एफई 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Samsung Galaxy S25 FE को कंपनी ने Exynos 2400 चिपसेट पर पेश किया है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना एक डेका-कोर प्रोसेसर है। यानी कि इसमें आपको 10 कोर मिलेंगे। यह प्रोसेसर अधिकतम 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ आता है। वहीं कंपनी ने इसे 8जीबी की रैम मैमोरी के साथ पेश किया है जबकि मैमोरी के लिए 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी का स्टोरेज है।

सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह फोन एंड्रॉयड 16 आउट ऑफ द बॉक्स लॉन्च हुआ है। वहीं कंपनी ने इसमें 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का भरोसा दिया है जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई में 4,900mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में ही मोबाइल को 65% तक चार्ज कर सकती है। हालांकि चार्जिंग के बारे में ज्यादा जानकारी लॉन्च के बाद ही मिलेगी।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर देखें तो शुरुआती परीक्षण में सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई एक अच्छा डिवाइस नजर आ रहा है। डिजाइन आपको इम्प्रेस करेगा और डिस्प्ले भी अच्छा है। फोन का प्रोसेसर अच्छा है और रोजाना के कामों के यह आपको परेशान नहीं करेगा। बैटरी थोड़ी कमजोर कही जा सकती है लेकिन सैमसंग का सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन अच्छा है। ऐसे में एक दिन आराम से निकालने में सक्षम है।

फिलहाल फोन की कीमत की घोषणा कंपनी ने नहीं की है। ऐसे में यह फोन खरीदारी के लायक है या नहीं इस बारे में कहना मुश्किल है। परंतु आशा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई की कीमत 60 से 70 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here