
टेक कंपनी सोनी ने आज टेक मार्केट में तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह एक फ्लैगशिप मोबाइल फोन जो Sony Xperia 5 IV नाम के साथ लॉन्च हुआ है। इस नए सोनी एक्सपीरिया 5G Phone में 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC और 120Hz OLED display जैसी स्पेसिफिकेशन्स मिलती हैं। आगे फोन के प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी दी गई है।
Sony Xperia 5 IV Specifications
सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन को 2520 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया है। फोन की स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट काम करती है। यह एक नॉचलेस डिसप्ले है जिसके उपर और नीचे नैरो बेजल्स दिए गए हैं तथा उपरी ऐज़ पर ही सेल्फी कैमरा व सेंसर मौजूद है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
Sony Xperia 5 IV एंडरॉयड 12 पर ओएस पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 पर रन करता है। यह नया सोनी मोबाइल 8 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्सपीरिया स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी Sony Xperia 5 IV 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Sony Xperia 5 IV स्मार्टफोन IP68 रेटिड है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। इस फोन में 3.5एमएम जैक, एनएफसी व डॉल्बी एटमॉस के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए यह Xperia मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 30वॉट फास्ट चर्जिंग तथा वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है।
Sony Xperia 5 IV Price
सोनी ने अपने इस नए एक्सपीरिया स्मार्टफोन को ग्लोबल पेश कर दिया है जो यूरोप और अमेरिका में बिकेगा। इस फोन में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है तथा इसका प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 80,000 रुपये के करीब है। Sony Xperia 5 IV Price को Green, Black और Ecru Whit





















