
अगर आप भी उन दर्शकों में से हैं जो बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों को पसंद करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, साउथ फिल्मों के क्रेजी दर्शकों के लिए Telugu Star Nagarjuna (Akkineni Nagarjuna) की फिल्म The Ghost बड़े पर्दे के बाद ओटीटी (The Ghost Release On OTT) पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट के साथ ही इस बात का खुलासा हो गया है कि इसे किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। आइए आगे आपको जानकारी देते हैं कि नागार्जुन की द घोस्ट (The Ghost) किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी।
इस ओटीटी पर रिलीज होगी The Ghost
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Instagram) पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि नागार्जुन और सोनल चौहान स्टारर द घोस्ट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अगले महीने 2 नवंबर को होगी। यानी अगर आपने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा तो आप घर बैठे अगले माह 2 तारीख को Netflix पर इसे देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Netflix Upcoming Series: तब्बू की ‘खुफिया’ से Rana Daggubati की ‘राणा नायडू’ तक आ रही हैं ये Movies और Web Series
गौरतलब है Praveen Sattaru द्वारा निर्देशित इस Telugu action film को थिएटर में 5 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। हालांकि, फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी और एक थिएटर रिलीज के एक महीने के अंदर ही इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।
Telugu actor nagarjuna की इस फिल्म में Sonal Chauhan, Gul Panag, Anikha Surendran, Manish Chaudhari और Ravi Varma जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। साथ ही आपको बता दें कि श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी द्वारा समर्थित, द घोस्ट का निर्माण नारायण दास के नारंग, पुष्कुर राम मोहन राव और शरथ मरार द्वारा किया गया है। इसे भी पढ़ें: Netflix सब्सक्रिप्शन को कैंसल करना है आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
Netflix Plan In India
अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं लेकिन, आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो हम आपको बता दें कि Netflix का सबसे सस्ता प्लान अब केवल 149 रुपये मंथली मिलता है। वहीं, प्रीमियम प्लान अब 799 रुपये से घटकर 649 रुपये मंथली लिया जा सकता है। हालांकि, 149 रुपये वाला प्लान सिर्फ Mobile Only है, इसलिए यह आपके सिर्फ फोन पर ही कंटेंट देख सकेंगे।










