Tag: court
फ्रीडम 251 को बनाने वाली कंपनी को मिला कोर्ट का नोटिस
मजिस्ट्रेट सनिग्धा सरवारिया ने साफ किया है कि आरोपियों को तलब करने के लिये अदालत के पास ठोस वजह है। आरोपी की दलील ओर गुनाह के चलते नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत यह केस बनता है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिये 28 अप्रैल 2017 की तारीख मुकर्रर की है।










