Tag: iQOO 12 Pro
फ्लैगशिप फोन iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जानें क्या मिलेगा खास
आईक्यूओओ मार्केट में अपनी iQOO 12 फ्लैगशिप सीरीज पेश कर सकता है। इसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro जैसे दो स्मार्टफोन आने की बात सामने आई है। जहां इससे पहले सामान्य मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की डिटेल मिली थी। वहीं, अब प्रो मॉडल के लीक में स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है।
iQOO 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस लीक में आए सामने, मिल सकता है क्वाड कैमरा सेटअप
iQOO आने वाले कुछ ही महीनों में अपनी नंबर सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें कंपनी नया नंबर 12 जोड़ सकती है। जिसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro जैसे दो स्मार्टफोन बाजार में आने की उम्मीद है।











