4 मार्च को लॉन्च होगी TECNO CAMON 40 Series, साथ में आएगा AI वाला चश्मा

Join Us icon

MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत होने जा रही है। इसे मोबाइल का महाकुंभ भी कहा जाता है क्योंकि सैकड़ों टेक कंपनियां यहां अपनी तकनीक का प्रदर्शन करती है। फेमस ब्रांड TECNO ने भी घोषणा कर दी है कि वह एमडब्ल्यूसी 2025 में हिस्सा ले रही है और इस ईवेंट में अपनी नई Tecno CAMON 40 Series लॉन्च करेगी। इसके कैमोन 40 सीरीज के साथ ही कंपनी द्वारा AI laptop MEGABOOK S14 और AI glasses series भी MWC Barcelona 2025 में पेश की जाएगी।

Tecno CAMON 40 Series लॉन्च डिटेल

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का आयोजन स्पेन के बार्सिलोना में हो रहा है। इस ग्लोबल ईवेंट के मंच से टेक्नो कैमोन 40 सीरीज दुनिया के सामने पेश की जाएगी। 4 मार्च को कंपनी CAMON 40 Series पर से पर्दा उठाते हुए इसमें शामिल फोन मॉडल, उनकी कीमत तथा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देगी। उम्मीद है कि 4 मार्च को टेक्नो कैमोन 40 सीरीज को इंडियन मार्केट में भी ऑफिशियल किया जा सकता है।

Tecno CAMON 40 Series के फोन

  • Tecno CAMON 40 5G
  • Tecno CAMON 40 Pro 5G
  • Tecno CAMON 40 Premier 5G

कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि कैमोन 40 सीरीज़ में कुल कितने और कौन-कौन से मोबाइल लाए जाएंगे। हमारा अनुमान है कि ब्रांड की ओर से 3 स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं जिसमें कैमोन 40 5जी, कैमोन 40 प्रो 5जी और कैमोन 40 प्रीमियर 5जी शामिल हो सकते हैं। बहरहाल पुख्ता जानकारी के लिए अभी 4 मार्च का इंतजार करना होगा।

Tecno Camon 40 की स्पेसिफिकेशन (लीक)

Tecno Camon 40 और Camon 40 Pro 5जी फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं सीरीज के सबसे बड़े और पावरफुल मॉडल Camon 40 Premier में 6.74-इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। यह प्रीमियर मॉडल कर्व्ड ऐज़ डिस्प्ले वाला हो सकता है तथा अन्य दोनों में फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है।

प्रोसेसिंग के लिए टेक्नो कैमोन 40 प्रो 5जी फोन को जहां MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। वहीं कैमोन 40 प्रीमियर 5जी मोबाइल में मीडियाटेक का ही Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। ये दोनों ही 12GB RAM वाले फोन हो सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 40 और 40 Pro में 50 मेगापिक्सल ओआईएस + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड रियर कैमरा ​दिया जा सकता है। वहीं Camon 40 Premier 5G के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल ओआईएस + 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड + 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए कैमोन 40 और 40 प्रो 5जी में 32MP तथा प्रीमियर मॉडल में 50MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here