
Tecno ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark Go 5G लॉन्च किया था। वहीं, अब इस मोबाइल की तरह ही फीचर्स वाला नया Tecno Spark 40 5G ग्लोबली लॉन्च हुआ है। यह स्पार्क सीरीज में आया है जिसमें पहले पहले ही प्रो और प्लस मॉडल्स आते हैं। बता दें कि फिलहाल ब्रांड ने Spark 40 5G की कीमत वेबसाइट पर लिस्ट नहीं की है, लेकिन उम्मीद है यह भी इंडिया वाले मॉडल की तरह कम प्राइस में बिकेगा। इसमें ग्राहकों को 256GB स्टोरेज, वर्चुअल तकनीक की मदद से 16जीबी तक रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसी कई खूबियां मिलेंगी। आइए, आगे फुल डिटेल्स जानते हैं।
Tecno Spark 40 5G स्मार्टफोन में 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाएगा। परफॉरमेंस के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ स्पीड के लिए 8GB (4GB+4GB वर्चुअल RAM) और 16GB (8GB+8GB वर्चुअल RAM) दी गई है। जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 128GB और 256GB इंटरनल ऑप्शन मिलेंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह डिवाइस लेटेस्ट Android 15 OS पर रन करेगा।
फोन में पावर बैकअप के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर डुअल फ्लैश के साथ मिलेगा और सेल्फी लेने के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
Tecno Spark 40 5G के अन्य फीचर्स में डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.4, Infrared Remote Control, NFC, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस शामिल हैं। ब्रांड ने फोन में DECO डिजाइन के साथ कई स्मार्ट फीचर्स जैसे AI Eraser 2.0, AI Image Extender, Ask Ella, AI Translate, AI Writing, AI Mosaic, Outdoor Booster और DTS Sound भी जोड़े हैं। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 5 साल तक लेग-फ्री एक्सपीरियंस दे सकता है।
कलर ऑप्शंस में यह स्मार्टफोन Sky Blue, Ink Black और Turquoise Green जैसे तीन रंगो में उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी तक इसकी ग्लोबल कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी लिस्ट नहीं की है, लेकिन यह जल्द आ सकती है।
Tecno Spark 40 5G अपने फीचर्स और संभावित कम प्राइस के चलते Redmi 14C 5G, iQOO Z10 Lite और realme Narzo 80 Lite जैसे स्मार्टफोंस से मुकाबला कर सकता है। यह उन ग्राहकों के लिए सही विकल्प हो सकता है जो किफायती दाम में बड़ी बैटरी, स्मूथ डिस्प्ले और लेटेस्ट AI फीचर्स पसंद करते हैं।
अगर आपकी इच्छा बड़ी बैटरी, कम कीमत में 5G सपोर्ट और स्मार्ट AI फीचर्स की है तो Tecno Spark 40 5G आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है। हालांकि, इसकी कीमत सामने आने के बाद ही आप इसे खरीद पाएंगे। यदि आपके पास फोन लेने के लिए समय है तो इसका इंतजार करें या जल्दी लेना है तो अन्य विकल्प भी लिए जा सकते हैं।










