65 इंच वाला सस्ता Smart TV हुआ लॉन्च, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा थिएटर का मजा

Join Us icon
Highlights

  • Thomoson 4K 65 इंच TV की कीमत महज 43,999 रुपये है।
  • टीवी में 40W Dolby Audio Stereo Box Speaker है।
  • इसमें Chromecast इन बिल्ट मिलता है।

टीवी बनाने वाली कंपनी Thomoson ने भारतीय मार्केट में अपना नया 65 इंच वाला Google TV लॉन्च कर दिया है। टीवी को कंपनी ने सिर्फ 43,999 रुपये की कीमत में उतारा है। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाला स्मार्ट टीवी है। इतना ही नहीं इस टीवी में खास फीचर्स के तौर पर Dolby Vision के साथ HDR 10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS Trusurround साउंड जैसी खूबियां मिलेंगी।

स्मार्ट टीवी की कीमत और सेल डिटेल

जैसा कि हमने बताया कि थॉमसन 65-इंच स्मार्ट टीवी को 43,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, इस टीवी की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 13 अप्रैल से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट समर सेविंग डेज़ सेल के हिस्से के रूप में यह उपलब्ध कराया जाएगा।

टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • 65-इंच डिसप्ले
  • एचडीआर10+ सपोर्ट
  • 500 निट्स ब्राइटनेस
  • डॉल्बी वीज़न 
  • 40W डॉल्बी ऑडियो स्पीकर
  • 16GB स्टोरेज 
  • ब्लूटूथ वर्जन 5.0

डिसप्ले: इस टीवी को कंपनी ने Thomson Oath Pro Max 65-इंच मॉडल के नाम से पेश किया है। वहीं, अगर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसकी स्क्रीन में एचडीआर10+ के साथ 4के आईपीएस डिसप्ले, 500 निट्स की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट है।

साउंड क्वालिटी: बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए टीवी में 40W डॉल्बी ऑडियो स्पीकर बॉक्स स्पीकर मौजूद है। साथ ही टीवी डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस और डी ट्रूसराउंड को भी सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं स्मार्ट टीवी सराउंड साउंड के साथ आता है और इसमें चार साउंड मोड्स, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, मूवी और म्यूजिक हैं। इन सबसे बेहतर साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: इस टीवी में माली-जी52 जीपीयू के साथ एमटी9062 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, इस टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी 2.0 और एचडीएमआई शामिल हैं।

सपोर्टेड ऐप: इसके अलावा टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार, ZEE5, सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और हजारों ऐप्स मिलेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here