
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए Thomson ने अपनी स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में एक साथ तीन नए Smart TV को एड किया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए यह तीनों TV 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में आते हैं। वहीं, इन सभी टीवी में क्यूएलईडी पैनल (QLED Panel) दिया गया है और साथ ही सभी टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट (Google TV Support) भी मौजूद है। आइए आगे आपको इन सभी टीवी की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Thomson QLED TV की कीमत और सेल डिटेल
थॉमसन स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो Thomson QLED TV 50 inch साइज का प्राइस 33,999 रुपये, 55 inch का प्राइस 40,999 रुपये और 65 inch का प्राइस 59,999 रुपये है। वहीं, इन टीवी की सेल (Smart TV Sale) Flipkart पर होने वाली Big Billion Days Sale की जाएगी।
Thomson QLED TV के शानदार फीचर्स
बेजल लेस डिजाइन के साथ पेश किए गए Thomson टीवी में एचडीआर10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसराउंड है। वहीं, आपको बता दें कि Thomson ने साल 2018 में भी भारत में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे।
Thomson QLED TV के स्पेसिफिकेशन्स
- सभी साइज के टीवी के साथ 40वॉट का डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो दिया गया है।
- इसके अलावा इन टीवी में 2 GB RAM और 16 GB Storage के साथ डुअल बैंड (2.4 + 5) गीगाहर्ट्ज वाई-फाई का सपोर्ट मौजूद है।
- इतना ही नहीं थॉमसन के सभी टीवी के साथ 4K रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं।
- इन सभी टीवी में Netflix, Prime Video, Hotstar, Apple TV, Voot, Sony Live जैसे 10000 से भी ज्यादा ऐप्स और गेम्स के साथ गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट भी मौजूद है।
- इसके साथ ही इन टीवी के साथ आप Smart Home Devices को कंट्रोल कर सकेंगे











