इंडियन स्मार्टफोन मार्केट ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड! सबसे ज्यादा बिके Vivo फोन, जानें कैसा रहा बाकी ब्रांड्स का हाल

Join Us icon

दिवाली के वक्त भारतीय भर-भर कर खरीदारी करते हैं। मोबाइल मार्केट भी इससे अछूती नहीं हैं। जिसे नया फोन लेना होता है, वह यह सोचकर कुछ दिन रूक जाता है कि शॉपिंग तो दिवाली सेल में ही करेंगे। इस बार का त्यौहार इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है। रिसर्च फर्म IDC की रिपोर्ट में सामने आया है कि इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई – अगस्त – सितंबर के दौरान 48 मिलियन स्मार्टफोन शिपमेंट दर्ज हुई है। इस आकंड़े के साथ पिछले 5 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है।

इंडियन स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने इस बार गत 5 सालों में सबसे अधिक शिपमेंट का रिकॉर्ड बनाया है। Q3, 2025 में 48 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट्स की शिपमेंट हुई है। यह 21वीं सदी के दूसरे दशक में पहली बार हुआ है। भारतीय मोबाइल बाजार ने इस बार 4.3% साल-दर-साल (YoY) की ग्रोथ दर्ज हुई है। इस ऊंचाई को छूने में Vivo और Motorola सहित Apple व Samsung ने बड़ा योगदान दिया है।

साल 2025 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा Vivo Smartphone बिके हैं। इस दौरान वीवो ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के 18.3% हिस्से पर कब्जा जमाया है। पिछले साल Q3 2024 में वीवो को 15.8% मार्केट शेयर प्राप्त हुआ है। यानी इस एक साल में कंपनी ने 20.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

टॉप 3 स्मार्टफोन ब्रांड्स की बात करें तो यहां दूसरा स्थान OPPO का रहा है। कंपनी ने बीते वर्ष की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़त तो हासिल नहीं की है लेकिन अपनी धीमी चाल से ही सही, बाजार के 13.9% हिस्से को हासिल कर लिया है। इस सूची में तीसरा नाम Samsung का है। अपने मिड रेंज स्मार्टफोंस के दमपर इस कोरियन कंपनी से भारतीय बाजार को 12.6 प्रतिशत शेयर प्राप्त किया है।

Apple के लिए यह साल काफी फायदेमंद साबित हुआ है। कंपनी ने अपने इतिहास में पहली बार इंडियन मोबाइल मार्केट में 25.6% की बढ़ोतरी पाई है। 2025 से पहले किसी साल की तीसरी तिमाही में कंपनी के इतने फोन नहीं बिके थे। पिछले साल 3Q 2024 एप्पल के पास 8.6 प्रतिशत मार्केट शेयर आया जो इस वर्ष 3Q 2025 में बढ़कर 10.4 प्रतिशत हो गया।

Motorola के लिए भी यह फेस्टिव सीज़न मुनाफे वाला साबित हुआ है। 2024 के जुलाई – अगस्त – सितंबर महीनों में इस कंपनी के पास मार्केट शेयर का सिर्फ 5.7% हिस्सा था। लेकिन इस बार कंपनी ने 52.4% की उंची छलांग लगाई है। साल 2025 के थर्ड क्वार्टर में मोटोरोला का मार्केट शेयर बढ़कर 8.3 प्रतिशत हो गया है। कंपनी की Edge 60 सीरीज के अपना कमाल दिखाया है।

realme, Xiaomi, POCO, iQOO और OnePlus के लिए साल 2025 की तीसरी तिमाही ज्यादा बेनिफिट वाली नहीं रही है। वर्ष 2024 की तुलना में इस साल इनके मार्केट शेयर में कमी देखी गई है।

आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस टाइम पीरियड के दौरान इंडियन मार्केट यूजर्स ने प्रीमियम स्मार्टफोंस को अधिक खरीदा है। 50 हजार से 70 हजार के बजट में 43.3% सालाना दर से बढ़ोतरी हुई है। वहीं 70 हजार से अधिक रुपये वाले फोंस का बाजार 52.9% की वार्षिक दर से बढ़ा है।

इस दौरान लेटेस्ट Apple iPhone 17 के साथ ही भारतीयों ने पुरानी जेनरेशन वाले iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज के फोन भी खूब खरीदे हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra, Galaxy S24 Ultra और Galaxy Z Fold7 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोंस की डिमांड ने भी इंडियन मोबाइल मार्केट की ग्रोथ में बेहद अहम रोल निभाया है। वहीं OPPO A5 और vivo T4X जैसे लो बजट स्मार्टफोंस की डिमांड भी तगड़ी रही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here