4,000एमएएच बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जो इस साल हुए हैं इंडिया में लॉन्च

स्मार्टफोन वक्त के साथ-साथ एडवांस होते जा रहे हैं। स्मार्टफोंस की डिसप्ले बड़ी हो गई है तथा बॉडी व बेज़ल्स छोटे। फोन में फिजिकल बटन घट गए हैं तो कैमरा सेंसर बढ़ गए हैं। फोन का डायमेंशन और वजन हल्का होता जा रहा है तो प्रोसेसर दमदार व पावरफुल। आज स्मार्टफोन यूजर्स के पास अनेंको ऑप्शन्स हैं जिससे वह पूरी तरह से जांच-परख कर अपने लिए नया स्मार्टफोन चुन सकते हैं। लेकिन ये सभी बातें बेमानी व बेमतलब की रह जाएगी अगर फोन की बैटरी ही ठीक न हो।
फोन की बैटरी ही उसमें जान फूंकने का काम करती है जिससे फोन काम कर पाता है। यही वजह है कि किसी भी नए स्मार्टफोन को खरीदने से पहले आम आदमी फोन की बैटरी जरूर चैक करता है कि वह कितने एमएएच की है यानि कितनी दमदार है। अगर आप भी कोई नया फोन खरीदना चाह रहे हैं जिसकी बैटरी पावरफुल हो, तो आगे हमने इस साल भारत में लॉन्च हुए ऐसे ही 5 बेस्ट स्मार्टफोंस का जिक्र किया है जो 4,000एमएएच या इससे ज्यादा बैटरी से लैस हैं।
शाओमी ने पिछले महीने ही देश में अपनी रेडमी नोट सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए फोन रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो को लॉन्च किया था। ये दोनों ही स्मार्टफोन 4,000एमएमएच की बैटरी से लैस है। ये दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जिससे कुछ ही मिनटों में फोन की बैटरी 50 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो जाती है। रेडमी नोट 7 प्रो जहां क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करता है वहीं रेडमी नोट 7 में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।
कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 7 के 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह रेडमी नोट 7 प्रो के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 13,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए क्लिक करें — रेडमी नोट 7 प्रो / रेडमी नोट 7
गैलेक्सी ए50 को भी सैमसंग द्वारा 4,000एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारत में गैलेक्सी ए50 के 4जीबी रैम / 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 19,990 रुपये तथा 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन इनफिनिटी यू डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जिसमें 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट से लैस है। एंडरॉयड पाई के साथ गैलेक्सी ए50 एक्सनॉस 9610 चिपसेट पर रन करता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए50 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए50 में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन डुअल सिम और 4जी सपोर्ट करता है। गैलेक्सी ए50 को ब्लैक, वाईट, ब्लू और कोलर लाईट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
ओपो ने भी हाल ही में दो नए स्मार्टफोन मॉडल एफ11 तथा एफ11 प्रो भारत में लॉन्च किए हैं। ओपो एफ11 प्रो में जहां वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है वहीं ओपो एफ11 4,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ओपो एफ11 को जहां 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं ओपो एफ11 प्रो कीमत 24,990 रुपये है। आपको बता दें कि ओपो एफ11 प्रो जहां पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है वहीं ओपो एफ11 में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओपो एफ11 प्रो को 6जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया गया है तथा ओपो एफ11 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है। ये दोनों मॉडल 6.5-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। फोटोग्राफी के लिए ओपो एफ11 प्रो में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का 6पी लेंस प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
रियलमी ने भी पिछले महीने इंडियन मार्केट में नया स्मार्टफोन रियलमी 3 लॉन्च किया है। यह फोन 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है तथा साथ ही रियलमी 3 5वॉल्ट वाले 2 एम्पीयर के चार्जर के साथ आता है। रियलमी 3 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,999 रुपये तथा 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी 3 में 6.2-इंच की ड्यूड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन कलर ओएस 6.0 आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुआ है जो मीडियाटेक हेलियो पी70 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के यह फोन 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में डुअल सिम, 4जी वोएलटीई व फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स मौजूद है।
जब बड़ी बैटरी वाले फोंस की बात हो रही हो तो सैमसंग के गैलेक्सी एम20 को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। यह फोन इंडिया में मौजूद सबसे सस्ते स्मार्टफोंस में से एक है जो 5,000एमएएच बैटरी और वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। कंपनी की ओर से इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी एम20 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,990 रुपये और 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के साथ एक्सनॉस 7904 पर रन करता है। गैलेक्सी एम20 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाईड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एम20 डुअल सिम के साथ 4जी सपोर्ट करता है तथा सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।