8 दमदार फोन जिनमें है 128जीबी की इंटरनल मैमोरी

Join Us icon

पहले आप स्मार्टफोन लेते थे तो अलग से मैमोरी कार्ड लेना जरूरी होता था। क्योंकि फोन की मैमोरी इतनी नहीं होती थी कि आप उसमें ज्यादा कुछ रख सकें। परंतु आज फोन की मैमोरी इतनी हो गई है कि आपको अलग से माइक्रोएसडी कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं कुछ फोन की स्टोरेज तो इतनी है कि यदि आप उन्हें लेकर चल रहे हैं तो अलग से भारी-भरकम स्टोरेज वाले पेनड्राइव और हार्डड्राइव की भी आवश्यकता नहीं है। जी हां मैं बात कर रहा हूं 128जीबी स्टोरेज वाले फोन की।

आज भारतीय बाजार में कई फोन हैं​ जिनमें 128जीबी की स्टोरेज है। पहले सिर्फ आईफोन ही 128जीबी के साथ हुआ करता था लेकिन आज आप मध्य बजट के एंडरॉयड फोन को भी ले सकते हैं। आगे हमने 128जीबी स्टोरेज वाले ऐसे ही 9 फोन की जानकारी दी है।

1. शाओमी मी मैक्स प्राइम
mi-max
यह फिलहाल सबसे कम कीमत का 128जीबी मैमोरी वाला फोन है। फोन में 6.4-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.8गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके साथ ही 4,850 एमएमएच की बैटरी दी गई है।

7,000 रुपये के बजट में 10 शानदार 4जी फोन

2. असूस जेनफोन 2 128जीबी
पिछले साल असूस ने जेनफोन 2 मॉडल को पेश किया था। इस फोन में भी एक माडल 4जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ है। इसके साथ ही 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। असूस जेनफोन 2 को इंटेल चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

3. वनप्लस 3टी
oneplus-3t_2
वनप्लस ने हाल में ही वनप्लस 3टी मॉडल को पेश किया है। इसमें दो मॉडल हैं जिसमें एक 128जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में 6जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। वनप्लस 3टी को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया गया है जिसमें 2.3गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी आॅप्टिक एमोलेड स्क्रीन है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का रियर 16-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इस मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है।

15,000 रुपये के बजट 5 शानदार फोन जिनमें है 64जीबी इंटरनल मैमोरी

4. असूस जेनफोन जूम
asus-zenfone-zoom-zx551ml
128जीबी मैमोरी के साथ एप्पल के बाद असूस के पास सबसे ज्यादा फोन हैं। पिछले साल कंपनी ने जेनफोन जूम को पेश किया था। इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी दी गई है। फोन का स्क्रीन साइज 5.5-इंच है और स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी। इसकी स्क्रीन भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। इंटेल एटॉम चिपसेट आधारित इस फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी उपलब्ध है। वहीं बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

5. एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6प्लस
iphone-6s-and-6s-plus-official
जैसा कि हमनें पहले भी बात की है कि 128जीबी मैमोरी के साथ जितना मॉडल आईफोन के पास है उतना किसी और के पास नहीं। एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस का 128जीबी मॉडल भारत में उपलब्ध है और ये फोन भी बहुत अच्छे कहे जा सकते हैं। आईफोन 6एस में 4.7-इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि आईफोन 6एस प्लस में 5.5-इंच की स्क्रीन मिलेगी। एप्पल ए8 चिपसेट आ​धारित इन फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है बावजूद इसके ये बहुत फास्ट हैं। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का रियर और 1.2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। आप आईफोन 6 और आइफोन 6 प्लस भी देख सकते हैं इनका भी 128जीबी मॉडल उपलब्ध है।

6. सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 ऐज
samsung-galaxy-s7-edge-1
सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज भी शानदार फोन है। इस फोन में 5.5-इंच की डुअल ऐज सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका एक संस्करण 128जीबी वाला भी है। इसमें 4जीबी की रैम दी गई है। फोटोग्राफी सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज में 12-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एक्सनोस 8890 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर का प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में डुअल सिम कार्ड, 4जी एलटीई, वाईफाई तथा ब्लूटूथ शामिल हैं तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। आपको बता दें आईपी रेटिड यह फोन पानी व धूल से बचने में भी सक्षम है।

7. गूगल पिक्सल एंड पिक्सल एक्सएल
google-pixel-x-and-xl-design
गूगल ने पिछले साल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल फोन को लॉन्च किया था। ये फोन बेहद ही ताकतवर हैं। इनमें भी कंपनी ने 128जीबी मैमोरी आॅप्शन पेश किया है। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में 5-इंच फुल एचडी और 5.5-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.4गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी लिए फोन इसमें 12.3-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

8. एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस
apple-iphone-7-plus-1
इस लेख में अगर आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का जिक्र न करें तो शायद अधूरा होगा। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को क्रमश: 4.7-इंच की एचडी स्क्रीन और 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इस फोन का भी एक मॉडल 128जीबी मैमोरी के साथ है। एप्पल आईफोन 7 में 12-मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट कैमरा दिया गया है जबकि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे दिए हैं। दोनों फोन में सेल्फी कैमरा 7-मेगापिक्सल का है। ए10 फ्यूजन चिपसेट के साथ पेश किए गए ये फोंस में आईपी67 सर्टिफाइड है। होम बटन में भी इस बार बदला हुआ है। कंपनी ने इसमें एप्पल के टैप्टिक इंजन का उपयोग किया है।

No posts to display