अब नहीं छिपेगी किसी की पहचान, कॉल करने वाले का डायरेक्ट आ जाएगा नाम! सरकार कर रही बड़ी तैयारी

Join Us icon

Unknown Number से कॉल आना किसी पहेली जैसा ही होता है। जब तक फोन उठाकर बात न कर लें तब तक यही सोचते रहते हैं कि यह कॉल किसकी होगी। अनजान नंबर से आई कॉल मिस हो जाए तो बेचैनी ज्यादा बढ़ जाती है कि किसने कॉल की होगी? कॉल बैक करें या नहीं? बहुत से लोग ऐसी स्थिति से निपटने के लिए truecaller जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब भारत सरकार (Indian Government) ही कुछ ऐसा नियम लाने जा रही है जिसमें हरेक कॉल करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर के साथ उसका नाम भी नज़र आएगा। ऐसा KYC Based TRAI Caller ID System के तहत होगा।

TRAI Caller ID System

ट्राई कॉलर आईडी सिस्टम भारत सरकार की नई पहल है जिसे लेकर फिलहाल मंथन चल रहा है। Telecom regulatory authority of india की योजना है कि सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक रहे तथा जब भी कोई व्यक्ति किसी को कॉल करें तो सामने वाले व्यक्ति के पास सिर्फ कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर नहीं बल्कि नंबर के साथ कॉल करने वाले शख्स का नाम भी दिखाई दे। यह वही नाम होगा जो Adhaar Card में लिखा होगा।

5 points to remember when buying used mobile phone second hand smartphone

ट्राई कॉलर आईडी का फायदा

ट्राई कॉलर आईडी सिस्टम में किसी का भी फोन आने पर उसका नंबर और नाम दोनों स्क्रीन पर दिखाई देंगे। ऐसे में कॉल रिसीव करने से पहले ही लोगों को पता चल जाएगा कि उन्हें फोन करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है। यह नियम लागू हो जाने के बाद फोन करने वाला व्यक्ति अपनी पहचान छिपा नहीं पाएगी और ऐसे में झूठ या धोखाधड़ी की स्थित में भी गिरावट आएगी। भारत सरकार के इस रूल के बाद ट्रूकॉलर जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

how to add number to emergency contact list use emergency call

भारत सरकार की योजना

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया आने वाले तीन सप्ताह में अपनी नई योजना का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह पूरी तरह से केवाईसी बेस्ड प्रक्रिया होगी। जिस भी व्यक्ति के नाम पर कोई सिम कार्ड (Sim Card) इश्यू हुआ होगा, उस मोबाइल नंबर द्वारा कॉल किए जाने पर वही नाम दूसरे व्यक्ति के फोन में दिखाई देगा।

trai caller id system details in hindi

फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नाम खुद से बदला नहीं जा सकेगा तथा आधार कार्ड या जिस भी पहचान पत्र को दिखाकर सिम खरीदी गई होगी, उसी का नाम TRAI Caller ID System में दर्ज होगा। बहरहाल भारत सरकार पर ट्राई की इस नई योजना पर पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इंडिया में लागू होने वाले इस नियम पर सरकार की ओर से प्रकाश डाला जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here