Endefo Enbuds 10 रिव्यू: जानें सिर्फ 799 रुपये के एप्पल लुक वाले ईयरबड्स खरीदने लायक हैं या नहीं?

आइए आपको रिव्यू में बताते हैं Enbuds 10 डिजाइन और साउंड में कैसा है।

Join Us icon

कुछ समय पहले इंडियन टेक मार्केट में एंट्री करते हुए Endefo ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किए थे। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक Endefo Enbuds 10 को कंपनी ने हमारे पास रिव्यू के लिए भेजा। इस छोटे से साइज के ईयरबड्स के आते ही हमने इन्हें यूज कर यह जानने की कोशिश की क्या 1 हजार रुपये से कम कीमत में यह खरीदने लायक हैं या नहीं। आइए आगे रिव्यू में जानते हैं यह बात…

डिजाइन

Enbuds 10 का केस काफी छोटा और कॉम्पैक्ट है, जिसे आसानी से जेब में कैरी किया जा सकता है। केस के बॉटम में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट प्लेस है, जो कि अच्छी बात है, क्योंकि आज के समय में अधिकतर फोन्स के साथ मिलने वाले चार्जर टाइप-सी वाले ही होते हैं, तो इस ईयरबड्स के साथ आपको अलग से चार्जर लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।

वहीं, इस छोटे से केस के अंदर मौजूद ईयरबड्स का लुक बिल्कुल आपको एप्पल एयरपोड्स की तरह लगेगा। हालांकि इन बड्स में ऊपर की तरफ ब्लू व रेड लाइट्स ब्लिंक होती हैं। कुल मिलाकर, कहें तो प्राइस के हिसाब से केस और ईयरबड्स दोनों का ही मैटीरियल अच्छा कहा जाएगा। वहीं, डिजाइन के मामले में यह ठीक है।

फिट

अगर बात करें इनके फिट की तो यह लंबे समय तक आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं करा पाएंगे। बिना ईयरटिप्स के आने वाले ईयरबड्स को मैंने डेली जब अपने ऑफिस ट्रेवल के दौरान यूज करना शुरू किया, तो अक्सर इन्हें निकालने के कुछ सेकेंड्स तक मुझे कान में हल्का दर्द-सा महसूस हुआ। इसलिए मुझे इनकी फिट कुछ खास पसंद नहीं आई। वहीं, एक्सरसाइज और रनिंग के समय भी इनके कान से गिरने का डर हमेशा लगा रहता है।

साउंड क्वालिटी

कंपनी ने इसमें 13mm स्पीकर दिए हैं। वहीं, टेस्टिंग के दौरान अक्सर हाई बेस में साउंड थोड़ा फट हुआ आता है। अगर आप शोर वाली जगह पर हैं, तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि बाहर की अवाज के कारण ईयरफोन्स में चलने वाले म्यूजिक को सुनने में थोड़ी परेशानी होती है। वहीं, कॉलिंग एक्सपीरियंस के दौरान भी यह समस्या जस की तस बनी रहती है। हालांकि कीमत के हिसाब से इसकी साउंड क्वालिटी ठीक-ठाक कही जा सकती है।

कनेक्टिविटी

कंपनी ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 दिया गया है। आप एक बार इसे आपने फोन से पेयर कर लेते हैं, तो नेक्सट टाइम सिर्फ ईयरबड्स निकालकर पहनने तक यह अपने आप ही आपको फोन से कनेक्ट हो जाता है। इसकी रेंज 10 मीटर तक है। फोन कहीं भी क्यों न रखा हो, लेकिन 10 मीटर तक यह क्लियर वॉयस देने में सक्षम है।

बैटरी

कंपनी ने इस ईयरबड्स के केस को 300 एमएएच की बैटरी से लैस किया है। वहीं, दोनों ईयरबड्स 30 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी बैकअप 20 घंटे तक का है। हमारी टेस्टिंग के दौरान हमें ईयरबड्स से लगातार लगभग 2 घंटे का बैकअप मिला। वहीं, इसे चार्ज करने में भी 2 घंटे के आस-पास का समय लगा।

निष्कर्ष

799 रुपये की कीमत में आया यह ईरबड्स अपनी कीमत के हिसाब से अच्छा कहा जा सकता है। अगर आप दिन में कुछ ही देर ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर पहली बार एक बजट कैटेगरी में शानदार लुक वाले इयरफोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here