iKodoo Buds One रिव्यू: क्या आपको खरीदना चाहिए ये TWS, जानें यहां

iKodoo Buds में ग्राहकों को एक्टिव नोइस कैंसिलेशन मिलता है।

Join Us icon

iKodoo भारत में एक नया ऑडियो ब्रांड है, जिसका नया और लेटेस्ट प्रोड्क्ट बड्स वन TWS ईयरफोन इंडिया में पेश हो चुका है। इसकी कीमत 6,000 रुपये (5,999 रुपये) से कम है जो कि अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसकी खासियत की बात करें इसमें 50db एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। लेकिन, आखिर में बात यह आती है कि क्या यह ईयरफोन खरीदने लायक है या नहीं तो इसका जवाब आप आगे हमारा रिव्यू में पढ़ जा सकते हैं।

खूबियां

  • कम्फर्टेबल और लाइटवेट
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • अच्छी साउंड क्वालिटी

खामियां

  • वायलैस चार्जिंग अच्छी नहीं
  • फिट हो सकता है और बेहतर
  • साउंड बेस का प्रदर्शन हो सकता है बेहतर

iKodoo भारत में एक नया ऑडियो ब्रांड है, जिसका नया और लेटेस्ट प्रोड्क्ट बड्स वन TWS इयरफोन इंडिया में पेश हो चुका है। इसकी कीमत 6,000 रुपये (5,999 रुपये) से कम कीमत है जो कि अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसकी खासियत की बात करें इसमें 50db एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। लेकिन, आखिर में बात यह आती है कि क्या यह ईयरफोन खरीदने लायक है या नहीं तो इसका जवाब आप आगे हमारा रिव्यू पढ़ जा सकते हैं।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

iKodoo Buds One में ओवल शेप केस दिया गया है, जिसे आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता है। वहीं, अगर केस की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह प्लास्टिक बिल्ड और ग्लोसी फिनिश के साथ आता है। हालांकि, डेली यूज में केस पर स्क्रैच आ जाते हैं। लेकिन, अच्छी बात यह है कि स्क्रैच ज्यादा लाइट में ही दिखाई देते हैं।

यह ईयरफोन दो कलर ऑप्शन-व्हाइट और ग्रे में आते हैं। लेकिन, कंपनी ने हमारे पास रिव्यू के लिए व्हाइट कलर ऑप्शन को भेजा था। वहीं, लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान इसके कलर में कोई पीलापन देखने को नहीं मिला जो कि अच्छी बात है क्योंकि अक्सर सफेद कलर के प्रोडक्ट पर एक पीलापन आ जाता है।

iKodoo Buds One केस में नीचे बिलट-इन स्पीकर दिया गया है जो कि आपके केस को मिसप्लेस होने पर आपकी मदद करता है। इसके अलावा बॉटम में टाइप-सी पोर्ट और पेयरिंग मोड बटन है। वहीं, केस के लिड के नीचे एलईडी लाइट है जो रेड, येल्लो और ग्रिन कलर में चार्ज व बैटरी की ओर इंडिटेक करती है। वहीं, इसमें लेन यार्ड केबल लगाने का भी ऑप्शन है।

जैसे ही आप केस को ओपन करेंगे तो ईयरबड्स दिखाई देते हैं। यह प्लास्टिक मैटेरियल के बने हैं। यह ईयर स्टेम डिजाइन पर बेस्ड ईयर टिप्स के साथ मिलते हैं। बॉक्स में अलग-अलग साइज की ईयर टिप्स मिलती है, जिन्हें आप अपने फिट के हिसाब से बदल सकते हैं।

ईयर टिप्स के फिट की बात करें तो यह काफी अच्छे हैं। लेकिन, फिजिकल एक्टिविटी और वर्कआउट के दौरान यह आपके कानों से बाहर निकल सकते हैं। हालांकि, नॉर्मल यूज के दौरान इनका फिट काफी शानदार है। यानी आप ऑफिस और घर में आराम से लंबे समय तक इन्हें लगा कर यूज कर सकते हैं। ईयरबड्स काफी हल्के हैं। प्रत्येक ईयरबड का वजन 5.2 ग्राम है।

फीचर्स और सपोर्टिव ऐप

बड्स में ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे इसे वायरलैसली स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। पहली बार कनेक्ट करते समय ध्यान रहे कि ईयरफोन केस में हों और पेयरिंग मोड ऑन हो। एक बार बड्स कनेक्ट होने के बाद कुछ ही सेकेंड में यह ऑटोमैटेकली कनेक्ट हो जाया करेगा। इसकी कनेक्टेड रेंज की बात करें तो यह 10M तक आपके डिवाइस से कनेक्ट रहते हैं। हालांकि, iKodoo Buds One में मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर नहीं है तो आप एक समय पर सिर्फ एक ही डिवाइस इससे कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर कंट्रोल्स की बात करें वॉल्यूम ज्यादा या कम करने, ट्रैक बदलने, एएनसी चालू/बंद करने और ईयरबड्स से कॉल का जवाब देने में मुझे किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं, जब बड्स वन को कानों से हटा दिया जाता है तो यह अपने आप ही गानों/ऑडियो को रोक देते हैं। इसके अलावा बड्स IP55 रेटेड हैं, जिसका अर्थ है कि वे हल्की बारिश और छींटों से इसे कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि, बड्स वन चार्जिंग केस की IP रेटिंग के साथ नहीं आता है।

साथ ही एंडरॉयड फोन और आईफोन में बड्स वन के लिए iKodoo ऐप मौजूद है। इसे हमने अपने एंडरॉयड फोन में यूज किया और इसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा। हालांकि, ऐप में आपको अपना अकाउंट क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा। ऐप में एएनसी और एंबिएंट मोड को यूज करने का ऑप्शन भी है। इसके अलावा iKodoo ऐप में ‘Find headphones’ विकल्प भी है जो कि आपको ईयरफोन खोने की स्थित में ढूंढने में मदद करेगा।

साउंड क्वालिटी और एएनसी

iKodoo बड्स वन TWS इयरफोन 13.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर पैक के साथ आता है। वहीं, इसमें SBC और AAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट है। इसके अलावा यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ परिवेशीय शोर को 50db तक कम कर देता है। ANC के अलावा इस ईयर फोन में टॉकथ्रू और एंबिएंट अवेयर मोड्स भी हैं। इन मोड्स को अपन टच कंट्रोल की मदद से आसानी से बदल सकते हैं।

जब साउंड की बात आती है, तो iKodoo बड्स वन की डिफोल्ट प्रोफाइल हाई और मिड फ्रीक्यूएंसी के साथ कम बेस प्रोवाइड करती है। हालांकि, साथी ऐप में 10-बैंड इक्वलाइजर सेटिंग्स हैं जहां आप प्रीसेट ऑप्शन चुन सकते हैं या उन्हें अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। मैंने ईयरबड्स की इक्वलाइजर सेटिंग्स को ‘लोकप्रियता’ प्रीसेट पर सेट किया, जिसके परिणामस्वरूप मुझे बेहतर ध्वनि अनुभव प्राप्त हुआ।

कॉल क्विलिटी

आप इस ईयरफोन की मदद से आसानी से कॉल पिक व रिजेक्ट कर सकते हैं। ईयरबड पर सिंगल टैप कर कॉल पिक और डबल टैप कर फोन को काट सकते हैं। दोनों ईयरफोन्स में कुल 6 माइक्रोफोन्स हैं, जिसमें पर्यावरण नॉइस कैंसिलेंशन हैं जो कि बाहर की नॉइस को हटा देता है। कॉलिंग के समय ईयरफोन अपना काम ठीक-ठाक करते हैं।

बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ की बात करें तो iKodoo Buds One अच्छा कहा जा सकता है। लेकिन, शानदार नहीं है। इन ईयरबड्स में 52mAh बैटरी है। वहीं, कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज कर 6 घंटे का प्लेबैक टाइम ANC के साथ और बिना ANC के 8 घंटे का टाइम मिलता है। वहीं, हम इसकी बैटरी लाइफ से कुल मिलाकर खुश हैं।

केस में 450mAh की बैटरी है जो चार्जिंग के लिए प्लग इन करने से पहले ईयरबड्स के लिए कम से कम दो बार चार्ज करने का का वादा करती है। केस वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह से चार्ज हो सकता है। हालांकि बाद वायलेस से चार्ज होने में ज्यादा समय लगता है। वायर्ड ऑप्शन से इसे 10 मिनट के चार्ज के साथ दो घंटे का बिना एएनसी के यूज किया जा सकता है। कुल मिलाकर, डिवाइस को फुल चार्ज होने में करीब दो घंटे का समय लगता है। आपको बॉक्स में एक यूएसबी टाइप-ए से टाइप-सी केबल मिलती है।

निष्कर्ष

iKodoo बड्स वन में रिस्पॉन्सिव टच कंट्रोल और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ अच्छी साउंड क्वालिटी है। हालांकि कुछ कमियां हैं जिन पर विचार करना जरूरी है, जैसे कि प्लास्टिक बिल्ड पर खरोंच लगने का खतरा और कमजोर बेस। लेकिन, कीमत को देखा जाए तो इसे खरीदना घाटे का सौदा नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here