599 रुपये से शुरू होने वाले 6 नए ईयरबड्स और नेकबैंड हुए लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon

U&i ने भारतीय बाजार में अपने क्लासी सीरीज के तहत 6 नए ऑडियो डिवाइसेस लॉन्च किए हैं। इनमें TWS-9009, TWS-4419, UiNB-4347, UiNB-2142, UiNB-2151 और UiNB-1098 शामिल हैं। ये प्रीमियम ऑडियो डिवाइसेस शानदार साउंड क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं। यह लाइनअप खासतौर पर प्रोफेशनल्स, गेमर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए तैयार किया गया है, जो एडवांस्ड नॉइज कैंसिलेशन, फास्ट कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी परफॉर्मेंस प्रदान करता है। आइए आगे आपको इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

U&i के नए ऑडियो डिवाइसेस की कीमत और उपलब्धता

  • TWS-9009: ₹1,049
  • TWS-4419: ₹999
  • UiNB-4347: ₹699
  • UiNB-2142: ₹649
  • UiNB-2151: ₹649
  • UiNB-1098: ₹599

आपको ये सभी प्रोडक्ट्स ऑफलाइन व ऑनलाइन खरीदने के लिए मिल जाएंगे। वहीं, कंपनी के अनुसार एक साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं।

TWS-9009 (क्लासी सीरीज ईयरबड्स)

TWS-9009 अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन और उन्नत फीचर्स के कारण सबसे अलग है। इसमें ट्रांसपेरेंट स्टेम और केस दिया गया है, जो इसे एक यूनिक लुक प्रदान करता है। बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें क्वाड-माइक सिस्टम, 32dB नॉइज कैंसिलेशन, 60ms लो लेटेंसी और पावरफुल 10mm ड्राइवर मिलता है। यह स्वेट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है। साथ ही, इसका 300mAh चार्जिंग केस 50 घंटे का प्लेबैक टाइम और 150 दिन का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है।

TWS-4419 (क्लासी सीरीज ईयरबड्स)

TWS-4419 को एडवांस्ड नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे कॉलिंग और म्यूजिक का अनुभव बेहतर होता है। इसमें 11mm ड्राइवर, 4 माइक, 3 ट्रांसपेरेंसी मोड, 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस फीचर्स शामिल हैं। इसकी 60 घंटे की बैटरी लाइफ इसे वर्कआउट और आउटडोर यूसेज के लिए परफेक्ट बनाती है। यह तीन रंगों – ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है।

UiNB-4347 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)

स्टाइलिश और आरामदायक डिजाइन के साथ, UiNB-4347 को लंबे समय तक पहनने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 10mm ड्राइवर, मैग्नेटिक ईयरबड्स, 40ms लो-लेटेंसी और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है। यह ब्लैक, सिल्वर और पर्पल रंग में आता है।

UiNB-2142 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)

इस नेकबैंड को कंफर्ट और परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 10mm ड्राइवर, डुअल डिवाइस पेयरिंग, स्प्लैश और स्वेट प्रोटेक्शन, हाई-फिडेलिटी साउंड आउटपुट और 65ms लो लेटेंसी का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 50 घंटे तक का प्लेबैक और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

UiNB-2151 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)

UiNB-2151, प्रोफेशनल्स, स्पोर्ट्स एंथूज़ियास्ट और म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें स्टेबल कनेक्टिविटी, क्लियर ऑडियो क्वालिटी और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देने वाले एडवांस्ड ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह तीन कलर ऑप्शंस – व्हाइट+ब्लैक, ब्लैक और येलो+ब्लैक में उपलब्ध है।

UiNB-1098 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)

UiNB-1098 को प्रीमियम ऑडियो अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है। यह ENC टेक्नोलॉजी से लैस है, जो बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है और कॉलिंग के दौरान बेहतर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। यह चार रंगों में उपलब्ध है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here