अपकमिंग सस्ते स्मार्टफोन Redmi A5 ने पास किया इंडियन सर्टिफिकेशन, लॉन्च का रास्ता हुआ साफ

Join Us icon

Snapdragon 4s Gen 2 पर काम करने वाला दुनिया का पहला मोबाइल फोन सबसे पहले इंडिया में आया था। यह Redmi A4 5G फोन था जो सिर्फ 8,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन का नेक्स्ट जेन वर्जन Redmi A5 लेकर आ रही है। इस मोबाइल फोन ने इंडियन सर्टिफिकेशन BIS पास कर लिया है जो साफ करता है कि अब रेडमी ए5 जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है।

Redmi A5 सर्टिफिकेशन डिटेल

रेडमी ए5 को बीआईएस पर 25028RN03I मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है जिसे टेकआउटलुक ने स्पॉट किया है। Redmi A4 जहां 5G कनेक्टिविटी के ​साथ आया था वहीं Redmi A5 को सिर्फ 4G सपोर्ट के साथ लाए जाने की चर्चा है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह मोबाइल Android 15 पर लाया जाएगा जिसमें Xiaomi HyperOS 2.0 का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi A5 फोन को चार मेमोरी वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिनमें 3GB RAM + 64GB Storage वाले बेस मॉडल के साथ ही 4GB+64GB, 4GB+128GB और टॉप वेरिएंट 6GB RAM + 128GB Storage शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी ए5 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi 5 और ब्लूटूथ के साथ NFC सपोर्ट भी मिल सकता है।

Redmi A4 5G

Redmi A4 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.68″ 120Hz Screen
  • Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2
  • 4GB RAM + 128GB Storage
  • 4GB Virtual RAM
  • 50MP Back Camera
  • 5MP Front Camera
  • 18W 5,160mAh Battery

कीमत : रेडमी ए4 5जी फोन के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट को 8,299 रुपये में तथा 4GB RAM + 128GB Storage को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Starry Black और Sparkle Purple कलर में बिक रहा है।

डिस्प्ले : Redmi A4 5G फोन 6.68-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एलसीडी स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 600nits ब्राइटनेस सहित blue light आई प्रोटेक्शन भी मिलती है।

प्रोसेसिंग : यह मोबाइल क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है जो 2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित HyperOS पर काम करता है जिसमें 2 साल की ओएस अपग्रेड व 4 साल की सिक्योरिटी मिलती है।

मेमोरी + Redmi A4 5G फोन 4जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल की 4जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8GB RAM (4+4) की ताकत प्रदान करती है। यह स्मार्टफोन LPDDR4x RAM + UFS2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह सस्ता रेडमी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ सेकेंडरी एआई लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस 5जी फोन में तगड़ी 5,160एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Xiaomi Redmi A4 Price
Rs. 7,995
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here