अक्टूबर में लॉन्च होने वाले मोबाइल: यह महीना बनेगा फ्लैगशिप स्मार्टफोंस का गवाह

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/oneplus-15-live-images-design-specs-ahead-of-launch.jpg

दिवाली का त्यौहार इंडियन मोबाइल इंडस्ट्री के लिए शानदार साबित होने वाला है। इस महीने अक्टूबर में कई नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होंगे। भारतीय बाजार के साथ ही ग्लोबल मार्केट भी न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोंस का गवाह बनने वाली है। इस महीने लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन के नाम और उनकी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं। यहां हमने इंडियन मार्केट सहित चीन व ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की जानकारी भी शेयर की गई है।

realme 15x 5G

यह नया रियलमी का 5जी फोन 1 अक्टूबर को भारतीय बाजार में पेश हुआ है जिसकी कीमत 16,999 रुपये (6GB+128GB) से शुरू होकर 19,999 रुपये (8GB+256GB) तक जाती है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6.8-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए 50एमपी डुअल रियर कैमरा और 50एमपी सेल्फी सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह realme 5G फोन 60W चार्जिंग और 7,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F07

1 अक्टूबर को सैमसंग गैलेक्सी एफ07 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage दी गई है। यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर लगाया गया है। यह सैमसंग फोन 6 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है। Galaxy F07 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें IP54 रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, Smart Switch और Quick Share जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Vivo V60e 5G

वीवो वी60ई ब्रांड का पहला मोबाइल है जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 7 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च होगा जिसमें 85MM Telephoto Portrait लेंस भी मिलेगा। वी60ई 50MP Selfie कैमरा वाला फोन है। प्रोसेसिंग के इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट ​दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह वीवो 5जी फोन 6,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगा। यह नया वीवो 5जी फोन 5 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा। वीवो वी60ई IP68 + IP69 रेटिंग वाला फोन है जिसमें Quad Curved स्क्रीन भी मिलेगी।

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition

रियलमी कंपनी जुलाई महीने में आए रियलमी 15 प्रो 5जी फोन का गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन लेकर आ रही है जो 8 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च होगा। लीक में सामने आया है कि इसका प्राइस 44,999 रुपये होगा जिसमें 12GB RAM + 512GB Storage मिलेगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 7,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए Realme 15 Pro Game of Thrones Edition 50MP Front कैमरा और 50MP IMX896 + 50MP OV50D रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच की 1.5K स्क्रीन मिलेगी।

realme GT 8 Pro

रियलमी जीटी 8 प्रो इंडिया का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला फोन बनेगा। ऐसा दावा खुद ब्रांड द्वारा किया गया है। अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इसे दिवाली के बाद लाया जा सकता है। लीक्स के अनुसार यह मोबाइल 16GB RAM पर लाया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है। वहीं नए रियलमी 5जी फो को 6.78-इंच की 2K स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है जिसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

OPPO Find X9 Pro

ओपो फाइंड एक्स9 प्रो 16 अक्टूबर को ग्लोबल पेश किया जाएगा जो बाद में भारतीय बाजार में दस्तक देगा। यह मोबाइल 16GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर पर काम करेगा। लीक्स की मानें तो फाइंड एक्स9 प्रो 6.78-इंच की 1.5K LTPO OLED स्क्रीन पर लाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7500mAh बैटरी के साथ 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 MP LYT828 सेंसर, 200MP Periscope HP5 लेंस, 50MP Ultra Wide एंगल लेंस और 2MP True Chroma रियर सेंसर और 50MP सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।

OPPO Find X9

ओपो फाइंड एक्स9 5जी फोन की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP LYT808 सेंसर, 50MP Ultra Wide JN5 सेंसर, 50MP Periscope LYT600 लेंस और 2MP True Chroma सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट पर 32MP सेल्फी सेंसर मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 7025mAh बैटरी दी जा सकती है। लीक के अनुसार यह कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसे 6.59-इंच की 1.5के फ्लैट ओएलइडी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह नया ओपो मोबाइल भी Dimensity 9500 चिपसेट पर काम करेगा।

OnePlus 15

कंपनी इस स्मार्टफोन को टीज कर चुकी है और खबर है कि वनप्लस 15 27 अक्टूबर को पेश होगा। इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा जो बाद में भारत में बिकेगा। यह मोबाइल क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट पर करेगा जिसमें 24GB RAM और 1TB स्टोरेज मिल सकती है। इसमें 7000mAh बैटरी, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। वहीं इस फोन को 165Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और 32एमपी सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है।

iQOO 15

आइकू अनाउंस कर चुकी है कि वह भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन लेकर आ रही है जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 16GB RAM मिल सकती है। लीक्स के अनुसार यह मोबाइल 6.85-इंच स्क्रीन पर लाया जा सकता है जिसके लिए Samsung 2K Everest AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 7000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo Y500

वीवो का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन वाई500 सितंबर महीने में चीन में पेश हुआ था जिसमें 8200mAh battery दी गई थी। यह मोबाइल अब इस महीने अक्टूबर में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इसमें अल्ट्रा-थिन ब्लू ओशन बैटरी लगाई थी जो 90W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। यह वीवो 5जी फोन 12GB रैम, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 50MP रियर कैमरा सपोर्ट करता है। उम्मीद है इंडिया में भी यही स्पेसिफिकेशन्स मिलेगी।

Lava Agni 4

Lava Agni 3 पिछले साल अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था और अब इस महीने अक्टूबर 2025 में Lava Agni 4 इंडिया में लॉन्च होगा। चर्चा है कि लावा मोबाइल iPhone Air जैसी लुक पर बनाया जा सकता है जिसका रियर कैमरा सेटअप भी हॉरिजॉन्टल शेप में होगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए लावा अग्नि 4 को 7,000mAh बैटरी से भी अधिक पावर से लैस किए जाने की चर्चा है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP डुअल रियर कैमरा मिल सकता है।

नोट : उपरोक्त लिस्ट में शामिल स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट सामने आने पर या किसी अन्य नए डिवाइस की सूचना मिलने पर जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा। वहीं कुछ मोबाइल फोंस की लॉन्च टाइमलाइन में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।