इस सप्ताह लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन, यहां जानें अपकमिंग फोन की डिटेल्स

इंडियन मोबाइल मार्केट के लिए जुलाई का महीना बेहद खास रहा था और अब अगस्त से भी कुछ-कुछ यही उम्मीद है। इस महीने भारत में ढेरों स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जिनकी डिटेल्स आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। हालांकि महीने का पहला हफ्ता कुछ सुस्त नजर आ रहा है, लेकिन इस सप्ताह भी मोबाइल ब्रांड अपना कमाल दिखाने वाले हैं। इस सप्ताह 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट आप आगे देख सकते हैं और अपकमिंग फोन की डिटेल्स भी पढ़ सकते हैं।
अपकमिंग मोबाइल फोन
Vivo Y400
लॉन्च डेट – 4 अगस्त
वीवो वाई400 5जी फोन 4 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के आस पास हो सकती है। यह बड़ी बैटरी वाला मोबाइल है जिसमें 6,000mAh Battery दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 4 साल की बैटरी लाइफ के साथ आएगी और फुल चार्ज में 61 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है। यह AI Phone होगा जिसमें कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
Vivo Y400 5G के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP IMX852 मेन सेंसर के साथ 2MP Bokeh लेंस मिलेगा और इससे पानी के अंदर भी फोटो वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। इस मोबाइल में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस मिलती है। बताते चलें कि IP68 + IP69 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटरप्रूफ मोबाइल बनाता है।
iQOO Z10 Turbo+
लॉन्च डेट – 7 अगस्त
आईकू ज़ेड10 टर्बो प्लस 5जी फोन 7 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा। भारत में iQOO Z10, Z10R, Z10x और Z10 Lite सेल के लिए उपलब्ध है और चाइना में पेश होने वाला Z10 Turbo+ ‘ज़ेड10’ सीरीज का सबसे पावरफुल फोन होगा। कंपनी ने बता दिया है कि इसे MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ इन-बिल्ट Q2 gaming chip भी मिलेगी।
iQOO Z10 Turbo+ 5G में पावरफुल 8,000mAh बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में 77 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने की क्षमता रखती है। वहीं साथ ही फोन को 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस आइकू 5जी फोन में 1.5K 144Hz OLED स्क्रीन दी सकती है। ज़ेड10 टर्बो+ चाइना के बाद भारतीय बाजार में आएगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।
Infinix GT 30
लॉन्च डेट – 8 अगस्त
इनफिनिक्स जीटी 30 8 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा जिसे 20 हजार रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर काम करेगा जो 7,79,000+ AnTuTu score अचीव कर सकता है। मोबाइल गेमिंग के लिए इसके साइड फ्रेम पर Shoulder Trigger लगाए गए हैं और इसमें BGMI 90FPS पर खेला जा सकेगा।
Infinix GT 30 5G फोन में LED लाइट्स वाला Cyber Mecha Design 2.0 मिलेगा। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits ब्राइटनेस वाली 1.5K AMOLED स्क्रीन दी जाएगी। मोबाइल LPDDR5X RAM तकनीक पर काम करेगा और वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी के साथ इसे 16GB RAM की ताकत दी जा सकेगी। फोन के टॉप वेरिएंट में यूजर्स को 256GB स्टोरेज मिलेगी।
Lava Shark 2
लॉन्च डेट – तय नहीं
लावा कंपनी इन दिनों कई स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिन्हें अलग-अलग सीरीज में लाया जाएगा। 15 अगस्त के आस-पास कंपनी बड़े फोन अनाउंस कर सकती है। इसी कड़ी में कंपनी का लो बजट स्मार्टफोन शार्क 2 इस सप्ताह बाजार में उतारा जा सकता है। इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये तक की रेंज में रखे जाने की उम्मीद है। इस फोन को 6.67-इंच की बड़ी वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
चर्चा है कि Lava Shark 2 4G फोन 4GB RAM पर लॉन्च होगा और Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करेगा। इस फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ मार्केट में लाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी और 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।