
इस सप्ताह लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की लिस्ट इस बार कुछ छोटी है। बेशक इस लिस्ट में अभी तक सिर्फ दो नाम ही शामिल हो पाएं है लेकिन ये दोनों ही स्मार्टफोन अन्यों के बेहद अलग और खास है। एक ओर जहां Nokia का फोन बनाने वाली HMD एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसे खुद ही खोला जा सकेगा, तो वहीं दूसरी ओर Realme देश का पहला स्नैपड्रैगन एलिट 8 प्रोसेसर वाले फोन को पेश करने जा रही है। इन दोनों मोबाइल फोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
अपकमिंग मोबाइल फोन
HMD Fusion
लॉन्च डेट – 25 नवंबर
प्राइस – 24,499 (अनुमानित)
एचएमडी फ्यूजन 25 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। यह एक कस्टमाइजेबल स्मार्टफोन है जिसके बैक पैनल पर खोलकर अलग किया जा सकता है तथा ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली ‘स्मार्ट आउटफिट’ को इससे जोड़ सकते हैं। मोबाइल यूजर इस फोन में एक्स्ट्रा रियर स्कीन, रग्ड फ्रेम और लाइटिंग फ्रेम इत्यादि खुद से अटैच कर सकते हैं तो फोन की लुक और डिजाइन को बदल देगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो HMD Fusion क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP बैक कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.56-इंच की HD+ 90Hz डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000mAh बैटरी दी गई है।
Realme GT 7 Pro
लॉन्च डेट – 26 नवंबर
प्राइस – 42,500 (अनुमानित)
रियलमी जीटी 7 प्रो इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला फोन बनेगा जिसे 26 नवंबर को देश में पेश किया जाएगा। यह चिपसेट 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इंडिया में इसकी कीमत 40 हजार रुपये के अधिक रखे जाने की उम्मीद है जो इसे शुरुआती वेरिएंट का प्राइस होगा। इसमें 8GB RAM + 256GB Storage दी जा सकती है।
Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच की 8T LTPO Samsung Eco2 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस 6,000 बैटरी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्स फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बता दें यह फोन IP69+IP68 रेटिंग के साथ आएगा जो इसे वॉटरप्रूफ बनाएगी।




















