
जनवरी का महीना बहुत सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस का गवाह बना है। बीते तीन हफ्तों में OnePlus, OPPO और Realme ने अपने पावरफुल फोन भारत में लॉन्च किए हैं तथा Redmi, Motorola और itel जैसे ब्रांड लो बजट मोबाइल लेकर आए हैं। अब आने वाला सप्ताह भी ताकतवर स्मार्टफोंस को लेकर आने वाला है। 20 जनवरी से 26 जनवरी के बीच Galaxy S25 series इंडिया में लॉन्च होगी और इन Upcoming Phone this week वाली लिस्ट आप आगे देख सकते हैं।
इस हफ्ते लॉन्च होने वाले फोन
Samsung Galaxy S25
लॉन्च डेट – 22 जनवरी
प्राइस – 79,999 रुपये (अनुमानित)
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज़ 22 जनवरी को लॉन्च होगी। इस सीरीज के बेस मॉडल को इंडिया में 79,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो Galaxy S25 5G फोन Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस मोबाइल को 8GB और 12GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है तथा इसमें 128GB, 256GB तथा 512GB स्टोरेज मिल सकती है।
Samsung Galaxy S25 5जी स्मार्टफोन में 6.2 इंच की AMOLED 2x पंच-होल स्क्रीन दी जा सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार यह मोबाइल 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा तथा बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा। सुनने में आ रहा है कि इस फोन की बैटरी पावर 5,000एमएएच से कम मिल सकती है।
Samsung Galaxy S25 Plus
लॉन्च डेट – 22 जनवरी
प्राइस – 99,999 रुपये (अनुमानित)
सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस की बात करें तो सामने आए लीक्स के अनुसार यह मोबाइल फोन भी सैमसंग के एक्सनोस 2500 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। एस25 मॉडल के बेस वेरिएंट में जहां 8जीबी रैम दिए जाने की बात कही गई है वहीं गैलेक्सी एस25+ के शुरुआती वेरिएंट में ही 12GB RAM दी जा सकती है जिसके साथ 256GB Storage मिलने की उम्मीद है।
Galaxy S25+ का स्क्रीन साइज भी एस25 5जी फोन से बड़ा होगा जो 6.7-इंच का रखा जा सकता है। इस फोन में भी LTPO AMOLED 2x डिस्प्ले दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 10MP 3x telephoto सेंसर और 12MP ultrawide लेंस दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट पर 12MP selfie कैमरा मिल सकता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra
लॉन्च डेट – 22 जनवरी
प्राइस – 1,29,999 रुपये (अनुमानित)
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा का कैमरा बेहद खास होगा। लीक्स की मानें तो इस फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसके क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 200MP मेन सेंसर के साथ 50MP periscope सेंसर, 50MP ultrawide एंगल लेंस और 10MP telephoto लेंस दिया जाएगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Galaxy S25 Ultra को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM तथा टॉप वेरिएंट में 16GB RAM मेमोरी दी जा सकती है। यह 1TB Storage वाला फोन होगा। इस सैमसंग फोन में 6.86-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2x QHD+ स्क्रीन दी जा सकती है। लीक्स की मानें तो यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक और सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी से लैस किया जाएगा।












