आजादी का जश्न होगा और भी शानदार! ये दमदार मोबाइल फोन होंगे इस सप्ताह इंडिया में लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/vivo-v60-screen.jpg

इंडिया के लिए बेहद ही शानदार दिन आ रहा है। इस सप्ताह देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। एक ओर जहां आजादी के पर्व का उत्साह होगा वहीं दूसरी ओर भारतीय मोबाइल मार्केट भी कई नए स्मार्टफोंस की गवाह बनने वाली है। इस हफ्ते OPPO, Vivo और POCO सहित Tecno व Lava जैसी मोबाइल कंपनियां अपने नए डिवाइस भारत में लॉन्च करने जा रही है। 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच इस वीक इंडिया में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO K13 Turbo

लॉन्च डेट – 11 अगस्त

ओपो के13 टर्बो 5जी फोन चीन में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट पर आया था और इंडिया में भी इसी प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी सेंसर दिया गया है। चाइना में ओपो के13 टर्बो 6.8-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन पर लाया गया था। उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में भी यहीं स्पेसिफिकेशन्स मिलेगी। कंफर्म डिटेल्स के लिए 11 अगस्त का इंतजार किया जा रहा है।

OPPO K13 Turbo Pro

लॉन्च डेट – 11 अगस्त

के13 टर्बो प्रो मॉडल की बात करें तो यह स्मार्टफोन भी चीन में लॉन्च हो चुका है और अब भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। इसे क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ चाइनीज मार्केट में लाया गया था जिसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा 16MP सेल्फी सेंसर दिया गया है। OPPO K13 Turbo Pro में 6.8-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ ओप्पो Crystal Shield Glass लगाया गया है।

Lava Blaze AMOLED 2

लॉन्च डेट – 11 अगस्त

इंडियन मोबाइल कंपनी लावा भी इस सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो 15,000 रुपये से कम प्राइस लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि इस फोन में 50MP AI रियर कैमरा मिलेगा। वहीं साथ ही 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले भी दी जाएगी। लीक्स की मानें तो Lava Blaze AMOLED 2 मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7060 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

Vivo V60

लॉन्च डेट – 12 अगस्त

वीवो वी60 5जी फोन 40 हजार रुपये तक की रेंज में इस सप्ताह इंडिया में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए Vivo V60 के बैक पैनल पर 50MP IMX766 OIS सेंसर + 50MP Telephoto लेंस ​दिया गया है वहीं फ्रंट पर 50MP सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह मोबाइल 3D quad-curved AMOLED स्क्रीन पर बना है।

POCO M7 Plus

लॉन्च डेट – 13 अगस्त

पोको एम7 प्लस बड़ी बैटरी वाला फोन है जो 13 अगस्त को 7000mAh बैटरी के साथ इंडिया में लॉन्च होगा। मोबाइल की अन्य स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स की मानें तो इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी सेंसर मिल सकता है। POCO M7 Plus 5G को 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। बताते चलें कि यह 15 हजार से कम का 5जी फोन होगा।

Tecno Spark GO 5G

लॉन्च डेट – 14 अगस्त

टेक्नो स्पार्क गो स्मार्टफोन को 14 अगस्त के दिन लॉन्च किए जाने की खबर है। यह सस्ता 5जी फोन होगा जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। फिलहाल ब्रांड की ओर से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक के अनुसार यह लो बजट मोबाइल तगड़ी 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसे सेगमेंट का सबसे स्लीम फोन बताया जा रहा है। बहरहाल पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के ​लिए कंपनी अनाउंसमेंट या 14 अगस्त का इंतजार करना होगा।