
हैप्पी न्यू ईयर 2025 इंडियन गैजेट लवर्स के लिए वाकई में हैप्पी होने वाला है। इस नए साल की शुरुआत ही धमाकेदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन से होने वाली है। एक ओर जहां OnePlus और Samsung जैसे ब्रांड फ्लैगशिप कैटेगरी में गदर मचाने वाले हैं वहीं दूसरी ओर realme और Vivo जैसे नाम लो प्राइस सेग्मेंट व मिड बजट में कमाल के ऑप्शन्स ला रहे हैं। Upcoming phone in january यानी इंडिया में जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोंस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
जनवरी में लॉन्च होने वाले फोन
OnePlus 13
वनप्लस 13 7 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। यह मोबाइल एंडरॉयड 15 आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलिट दिया गया है। भारत में इसे 16GB RAM पर लाया जा सकता है। वनप्लस 13 में 6.82-इंच की 2K+ LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 4500nits पिक ब्राइटनेस तथा अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के तीन लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। वनप्लस 13 में ताकतवर 6,000एमएएच डुअल-सेल बैटरी दी गई है।
OnePlus 13R
वनप्लस 13आर पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगा जो 7 जनवरी 2025 को पेश किया जाएगा। वनप्लस ने बता दिया है कि OnePlus 13R 6,000mAh Battery पर लॉन्च होगा। इसमें 80W SuperVOOC चार्जिंग मिल सकती है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। OnePlus 13R को 6.78-इंच की 1.5K BOE OLED पैनल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर मिल सकता है। यूजर्स को जानकारी खुशी होगी कि वनप्लस 13आर में भी स्वीच Action Button दिया गया है।
Moto G05
लो बजट मोटोरोला फोन मोटो जी05 7 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। यह मोबाइल Mediatek Helio G81 Extreme प्रोसेसर पर आएगा जिसके साथ RAM Boost तकनीक से लैस 12GB RAM मिलेगी। फोन को Vegan leather डिजाइन पर बनाया गया है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Quad Pixel रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,200mAh battery दी जाएगी।
realme 14 Pro / 14 Pro+
Realme 14x 5G फोन लॉन्च हो चुका है और अब रियलमी 14 प्रो सीरीज के इंडिया आने का इंतजार है। रियलमी 14 प्रो और प्रो+ को जनवरी 2025 में ही भारत में पेश किया जा सकता है। यह दुनिया के पहले old-sensitive color-changing बैक पैनल वाले फोन होंगे जो तापमान के हिसाब से अपना रंग बदलेंगे। रियलमी 14 प्रो में फ्लैट तथा 14 प्रो प्लस में क्वॉड-कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है। सीरीज का टॉप मॉडल यानी realme 14 pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा तथा सीरीज के दोनों फोंस में 12जीबी रैम दी जा सकती है। बड़ी बैटरी के साथ ही 50 मेगापिक्सल ओआईएस रियर कैमरा भी इस सीरीज के स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा।
OPPO Reno 13
ओपो रेनो 13 सीरीज 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी। Reno 13 5G फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। यह फोन पहले चीन में 6.59-इंच की 1.5के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हो चुका है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल Sony OIS बैक कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,600एमएएच बैटरी दी गई है।
OPPO Reno 13 Pro
9 जनवरी को ओपो रेनो 13 प्रो भारत में पेश होगा। यह मोबाइल भी MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Triple Rear और 50MP Selfie Camera दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के 80W Flash चार्ज तथा 50W Wireless चार्जिंग तकनीक से लैस 5,800mAh Battery दी जा सकती है। इस फोन में 6.83″ 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलेगी।
Samsung Galaxy S25 / S25 Plus
कंफर्म नहीं है लेकिन सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज़ को 22 जनवरी डेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इंडिया में Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus को Exynos 2500 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। चर्चा है कि दोनों फोंस का बेस मॉडल 12GB RAM वाला होगा। गैलेक्सी एस25 में 6.2 इंच और एस25+ में 6.7 इंच LTPO AMOLED 2x पंच-होल स्क्रीन दी जा सकती है। लीक्स की मानें तो Galaxy S25 और Galaxy S25+ मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर सपोर्ट करेंगे जिसके साथ अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो सेंसर भी मिल सकता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में Gemini Nano (v2) AI टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। चर्चा है कि यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च होगा। इसमें 16GB RAM और 1TB Memory दी जा सकती है। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 6.86-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2x QHD+ स्क्रीन दी जा सकती है। इस सैमसंग फोन को 200MP सेंसर वाले क्वॉड रियर कैमरा पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। लीक्स की मानें तो इसे 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक और सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी से लैस किया जाएगा।
ASUS ROG Phone 9
ASUS ROG Phone 9 और 9 Pro में 6.78-इंच की FHD+ Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो गेमिंग के दौरान 185Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान कर सकती है। दोनों असूस आरओजी फोन Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। आरओजी फोन 9/9 प्रो को 16GB RAM पर लाया गया है। दोनों मोबाइल 32MP Selfie Camera सपोर्ट करते हैं तथा बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों 5,800mAh Battery के साथ लॉन्च हुए हैं जिसके साथ 65W Hypercharge फास्ट चार्जिंग और 15W Qi wireless चार्जिंग भी मिलती है।
OPPO Reno 13 / 13 Pro
ओपो रेनो 13 सीरीज MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ चीन में लॉन्च हो चुकी है और अब जनवरी महीने में इंडिया आने के तैयार है। अगर चाइना मॉडल की बात करें तो OPPO Reno 13 में 6.59 इंच तथा Reno 13 Pro में 6.83 इंच 1.5K एमोलेड स्क्रीन दी गई है। ये दोनों फोन भारत में 12जीबी रैम पर लाए जा सकते हैं। इनमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 80W चार्जिंग के साथ रेनो 13 में 5,600mAh तथा रेनो 13 प्रो में 5,800mAh Battery दी गई है।
POCO X7 Pro
Poco C75 5G और Poco M7 Pro 5G फोन को इंडिया में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी जनवरी महीने में POCO X7 Pro भारत में पेश कर सकती है। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 प्रोसेसर पर लाया जाएगा जिसके साथ 12GB RAM और 512GB storage दी जाएगी। लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल 6.67-इंच 1.5K LTPS OLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसे बड़ी 6,000mAh battery तथा 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया जा सकता है।
itel Zeno 10
यह आइटेल फोन 9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। इसमें 6.6 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 4GB RAM दी जाएगी, जिसे 8GB तक वर्चुअल RAM के साथ बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए 8MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा तथा सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा जिसे चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
नोट: ऊपर दिए गए मोबाइल फोंस की ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने आने पर खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। वहीं साथ ही यदि कोई और नया स्मार्टफोन जनवरी लॉन्च लिस्ट में शामिल होता है तो उसे भी यहां जोड़ दिया जाएगा।





























