
साल 2025 की पहली तिमाही गुजर चुकी है। बीते महीनों में हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर कई लो बजट मोबाइल फोन भारत में लॉन्च हुए हैं। अब नया वित्त वर्ष 2025-2026 शुरू हो रहा है और दर्जन भर नए फोन इंडियन मार्केट में आने का इंतजार कर रहे हैं। इस महीने 10 हजार से सस्ते फोन भी आएंगे और मिडबजट मोबाइल भी पेश होंगे। अप्रैल में इंडिया में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट आप आगे देख सकते हैं तथा साथ ही इन अपकमिंग मोबाइल फोन की लीक डिटेल्स भी पढ़ सकते हैं।
अप्रैल में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन
Motorola Edge 60 Fusion
लॉन्च प्राइस – 22,999 रुपये
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5जी फोन 2 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हो गया है जिसकी सेल 9 अप्रैल से होगी। यह इंडिया का पहला MediaTek Dimensity 7400 वाला फोन है जिसमें 12GB RAM भी मिलती है। इस फोन में 1.5के पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच ऑल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50MP LYT 700C ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,500mAh बैटरी दी गई। यह मोटोरोला फोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड और IP69 रेटेड है जिसकी फुल डिटेल यहां क्लिक कर लॉन्च पोस्ट में पढ़ी जा सकती है।
POCO C71
प्राइस – 8,999 रुपये (अनुमानित)
पोको सी71 4 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इसमें 6GB RAM के साथ 6जीबी वर्चुअल रैम दी जाएगी जो इसे 12GB RAM की ताकत देगी। यह स्मार्टफोन 6.88-इंच की एचडी+ 120Hz डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए POCO C71 में 32 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस पोको फोन में 5200mAh बैटरी दी जाएगी जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Vivo T4 5G
प्राइस – 19,999 रुपये (अनुमानित)
वीवो टी4 शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर टीज़ हो चुका है और अब बस लॉन्च डेट आने का इंतजार है। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है जिसमें 12GB RAM मिल सकती है। फोन की बड़ी यूएसपी इसकी बैटरी होगी जो 7,300mAh Battery पावर वाली हो सकती है। इसमें 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। Vivo T4 5G फोन को 6.67-इंच की फुलएचडी+ क्वॉड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
LAVA Bold 5G
प्राइस – 10,499 रुपये (अनुमानित)
लावा अपना नया स्मार्टफोन 8 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च करेगी। यह सस्ता 5जी मोबाइल 10,499 रुपये में बिकेगा जिसमें 4GB RAM मिलेगी। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम मिलेगी। लावा बोल्ड 5जी फोन 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाली 6.67-इंच स्क्रीन दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP AI Sony बैक कैमरा और 16MP Selfie कैमरा दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी मिलेगी।
realme NARZO 80x 5G
प्राइस – 13,499 रुपये (अनुमानित)
रियलमी कंपनी अप्रैल में अपनी नारज़ो सीरीज का विस्तार करते हुए 9 अप्रैल को मिड रेंज मोबाइल नारज़ो 80एक्स लाएगी। कंफर्म तो नहीं है लेकिन लीक के अनुसार यह realme P3x का रि-ब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000एमएएच बैटरी और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। Narzo 80x 5G फोन को 6.72-इंच की FHD+ 120Hz डिस्प्ले पर पेश किया जा सकता है।
realme NARZO 80 Pro 5G
प्राइस – 19,999 रुपये (अनुमानित)
रियलमी नारज़ो 80 प्रो गेमिंग फोन है जो 9 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। गेमिंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें 6050mm² लार्ज वीसी कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। इस फोन में BGMI 90fps गेम प्ले और 2500Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट मिलेगी। प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस रियलमी 5जी फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। यूजर्स को इस मोबाइल में कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन मिलेगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करेगी।
Redmi A5
प्राइस – 7,999 रुपये (अनुमानित)
रेडमी ए5 दक्षिण एशियाई देशों में लॉन्च हो चुका है और अप्रैल में भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। यह लो बजट मोबाइल होगा जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। ग्लोबल मार्केट में यह 4जी स्मार्टफोन Unisoc T7250 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। इसमें 4GB RAM और 128GB storage दी गई है। यह मोबाइल 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह सस्ता रेडमी फोन 5,200mAh battery सपोर्ट करता है।
Vivo V50e
प्राइस – 26,999 रुपये (अनुमानित)
वीवो वी50ई 10 अप्रैल को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग और 5,600mAh बैटरी मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस वीवो 5जी फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। Vivo V50e को 6.77-इंच की 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Z10
प्राइस – 19,999 रुपये (अनुमानित)
आइकू ज़ेड10 5जी फोन 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। यह भी मिड बजट डिवाइस होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब होने की उम्मीद है। इस फोन में भी 90W फास्ट चार्जिंग के साथ पावरफुल 7,300mAh बैटरी मिलेगी जिसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है। लीक की मानें तो इस मोबाइल को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z10 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 1.5के ओएलइडी स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।
iQOO Z10x
प्राइस – 14,999 रुपये (अनुमानित)
आइकू ज़ेड10 के साथ आइकू ज़ेड10एक्स 5जी फोन भी 11 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इसे मीडियाटेक के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह सेग्मेंट का सबसे तेज मोबाइल फोन बनेगा जो 7.2 लाख से भी ज्यादा का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। वहीं ब्रांड द्वारा यह खुलासा भी कर दिया गया है कि ज़ेड10 की तरह iQOO Z10x में भी बड़ी व ताकतवर बैटरी दी जाएगी। यह 5जी मोबाइल 6,500mAh battery के साथ इंडिया में लॉन्च होगा।
POCO F7 Ultra
प्राइस – 49,999 रुपये (अनुमानित)
पोको एफ7 सीरीज ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है जो इस महीने भारत में एंट्री ले सकती है। विदेशी बाजार के बाद यह इंडिया का रूख करेगी। एफ7 अल्ट्रा की बात करें तो यह मोबाइल क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 6.67-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर जहां 50MP+50MP+32MP कैमरा सेटअप लगा है वहीं फ्रंट पर 32MP Selfie कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए POCO F7 Ultra में 5,300एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
POCO F7 Pro
प्राइस – 34,999 रुपये (अनुमानित)
पोको एफ7 प्रो को ग्लोबल मार्केट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसी चिपसेट के साथ यह भारत में आ सकता है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200निट्स ब्राइटनेस मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो POCO F7 Pro में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के इस मोबाइल में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Acer Smartphone
प्राइस – 14,999 रुपये (अनुमानित)
लैपटॉप बनाने वाली टेक कंपनी एसर अब मोबाइल मार्केट में कदम रख रही है। आने वाले एयर स्मार्टफोन को टीज़ तो किया जा चुका है लेकिन अभी लॉन्च डेट आना बाकी है। प्रबल आसार है कि इसी अप्रैल में इन्हें पेश किया जा सकता है। इन अपकमिंग Acer Smartphones की कीमत 15 हजार रुपये के आस पास रखी जा सकती है। वहीं टेक जगत में चर्चा है कि इन्हें Acerone सीरीज में लाया जा सकता है। इन लो बजट मोबाइल फोन में Mediatek प्रोसेसर और 5,000mAh Battery मिल सकती है।
Samsung Galaxy M56 5G
प्राइस – 32,999 रुपये (अनुमानित)
सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी एम56 का सपोर्ट पेज SM-M566B/DS मॉडल नंबर के साथ लाइव हो चुका है। फिलहाल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि इसे सैमसंग एक्सीनोस 1580 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिल सकता है तथा फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। अभी इस सैमसंग 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy F56 5G
प्राइस – 32,999 रुपये (अनुमानित)
सैमसंग गैलेक्सी एफ56 का सपोर्ट पेज भी सामने आ चुका है जिसके इसी महीने अप्रैल में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह मोबाइल SM-E566B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। इस स्मार्टफोन को 6.7-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल 12GB RAM और Exynos 1580 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy F56 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
नोट : उपरोक्त लिस्ट 1 अप्रैल तक सामने आई डिटेल्स के आधार पर बनाई गई है। नए मोबाइल फोन की जानकारी आने पर और मौजूदा स्मार्टफोंस की नई सूचना प्राप्त होने पर इस लेख को अपडेट कर दिया जाएगा।
































