अगस्त में लॉन्च होने वाले फोन: हर बजट में लाए जा रहे हैं ये नए मोबाइल, देखें लिस्ट

जुलाई का महीना इंडियन टेक मार्केट के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है। दुनिया के अलग-अलग देशों से कई मोबाइल फोन अनाउंस किए गए और भारतीय बाजार में उपलब्ध हुए। अब यह अगस्त 2025 भी मोबाइल मार्केट के लिए खास होने जा रहा है। Vivo, OPPO, Redmi और Samsung सहित Infinix व LAVA मोबाइल और Google Pixel फोन इस महीने लॉन्च होंगे। इन अपकमिंग मोबाइल फोन के नाम और उनसे जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
अगस्त में लॉन्च होने वाले फोन
Vivo Y400 5G
वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन जुलाई में लॉन्च हुआ था और अब Vivo Y400 5G 4 अगस्त को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। यह एक मिड बजट स्मार्टफोन होगा जिसे 20 हजार रुपये के बजट में लाया जा सकता है। इस बड़ी बैटरी वाले मोबाइल में तगड़ी 6,000mAh battery देखने को मिलेगी जिसके साथ 90W Flashcharge टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। यह वॉटरप्रूफ फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आएगा। इंडिया में यह वीवो 5जी फोन 8GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Vivo V60 5G
सस्ते वाई400 5जी स्मार्टफोन के बाद कंपनी अपना प्रीमियम मोबाइल फोन वी60 भी भारत में पेश करेगी। फिलहाल तारीख कंफर्म नहीं है लेकिन इसे 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है और सेल 19 अगस्त से शुरू हो सकती है। यह स्टाइलिश लुक वाला प्रीमियम फोन होगा जिसे 6,500mAh battery पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में ZEISS lens का इस्तेमाल किया जाएगा और रियर कैमरा सेटअप में 50MP Portrait सेंसर मिलने की उम्मीद है। चर्चा है कि यह 100x Zoom वाला फोन होगा। वीवो वी60 में Quad-Curved डिस्प्ले मिलेगी जिसे OLED पैनल पर बनाया जा सकता है। यह विवो फोन 8GB RAM पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है
OPPO K13 Turbo 5G
ओपो के13 टर्बो सीरीज अगस्त में इंडिया में लॉन्च होगी। फिलहाल तारीख आना बाकी है लेकिन, उम्मीद है कि इसे महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में अनाउंस कर दिया जाएगा। OPPO K13 Turbo की कीमत भी 20-25 हजार रुपये तक की रेंज में मिल सकती है। बताते चलें कि यह ओप्पो मोबाइल चीन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा चुका है और इसमें 7,000mAh बैटरी दी गई है। उम्मीद कर सकते हैं कि चाइना मॉडल वाली स्पेसिफिकेशन्स ही हमें इंडियन मॉडल में मिल जाएगी। इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली पंच-होल OLED डिस्प्ले दी गई है।
OPPO K13 Turbo Pro 5G
ओपो के13 टर्बो प्रो का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो चुका है जो अगस्त मिड में भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। अगर हम चीन में लॉन्च किए गए K13 Turbo Pro की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में यह ओप्पो फोन 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6.8-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। चाइना में यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग और 7,000mAh Battery पर लॉन्च हुआ था। यही स्पेसिफिकेशन्स हमें इंडियन मॉडल में मिलने की उम्मीद है।
Redmi 15 5G
शाओमी सब-ब्रांड रेडमी इंडिया में अपना सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। Redmi 15 5G 19 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। रेडमी 15 में 7,000mAh बैटरी मिलेगी जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 1% में 7.5 घंटा चल सकेगा! फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने है, इस नए रेडमी 5जी फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में 50MP डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी सेंसर मिलेगा। वहीं Redmi 15 5G फोन को 6.9-इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
Google Pixel 10
गूगल पिक्सल 10 21 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। इस सीरीज को कंपनी अपने सबसे नए और पावरफुल मोबाइल चिपसेट Tensor G5 पर लेकर आ सकती है। यह प्रोसेसर AI इंटीग्रेशन वाला होगा जिसके साथ 12GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। लीक्स के अनुसार यह गूगल फोन 6.3-इंच की OLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 4,970mAh बैटरी दी जा सकती है। लीक के मुताबिक इसमें 10.8MP periscope लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
Google Pixel 10 Pro और 10 Pro XL
गूगल पिक्सल 10 प्रो और 10 प्रो एक्सएल अगस्त की 21 तारीख को भारत में लॉन्च होंगे। Pixel 10 Pro को 6.3-इंच और 10 Pro XL को 6.8-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले पर लॉन्च किए जाने की चर्चा है। इनमें भी 12GB RAM और Android 16 OS के साथ 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना Google Tensor G5 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इनके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए प्रो मॉडल में 4,870एमएएच बैटरी और प्रो एक्सएल मॉडल में 5,200एमएएच मिल सकती है। ये फोन भी wired और wireless चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेंगे।
Lava Agni 4
भारतीय मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशल भी इस महीने इंडियन इंडिपेंडेंस डे के मौके पर अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार सकती है। यह ब्रांड का अग्नि 4 फोन होगा। लॉन्च डेट तो इसकी भी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि 15 अगस्त के आस पास इसे अनाउंस कर दिया जाएगा। यह 7,000mAh बैटरी के साथ लावा का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बन सकता है। लीक्स की मानें तो इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS कैमरा देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि Lava Agni 4 5G फोन 20 हजार से 25 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo T4 Pro
वीवो टी4 प्रो इस सीरीज का छठा स्मार्टफोन होगा। 31 जुलाई को जहां vivo T4R भारतीय बाजार में एंट्री ले रहा है वहीं विवो टी4 प्रो अगस्त के अंतिम सप्ताह में इंडिया में लॉन्च होगा। अनुमान है कि इस वीवो 5जी फोन की कीमत 25 हजार से 30 हजार रुपये के बीच होगी। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,700mAh Battery दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP+50MP सेंसर्स से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। Vivo T4 Pro 5G फोन को भारत में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A17
सैमसंग का सस्ता 5जी फोन गैलेक्सी ए17 अगस्त में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से मोबाइल से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बीते कुछ ही दिनों में यह मोबाइल विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है और इसकी फोटोज़ व स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुकी है। यह स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है जिसके साथ 6GB RAM मिलने की उम्मीद है। Samsung Galaxy A17 5G फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। फिलहाल फोन की अन्य डिटेल्स सामने आने का इंतजार है।
Samsung Galaxy S25 FE
चर्चा है कि सैमसंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 एफई को लाने की योजना बना रही है। इसे अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह Android 16 आधारित One UI 8 पर आ सकता है और इसमें ब्रांड का ही Samsung Exynos 2400 चिपसेट मिल सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। यह मोबाइल 6.7-इंच की फुलएचडी+ फ्लैट ओएलइडी स्क्रीन पर लाया जा सकता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,900mAh बैटरी मिल सकती है।
Infinix Hot 60 Pro
Infinix Hot 60 5G+ फोन इंडिया में लॉन्च हो चुका है और अब अगस्त में कंपनी इसका ‘प्रो’ मॉडल ला सकती है। हॉट 60 प्रो ग्लोबल मार्केट में MediaTek Helio G200 चिपसेट पर पेश हुआ है जिसमें 8GB RAM दी गई है। फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल 50MP बैक और 13MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 45W फास्ट चार्जिंग से लैस 5,160mAh बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच 1.5K स्क्रीन सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि अगस्त में Infinix Hot 60 Pro और Hot 60 Pro+ भारत में लॉन्च हो सकते हैं।