UPI का नया रिकॉर्ड, एक महीने में हुई 9.41 बिलियन ट्रांजैक्शन और लोगों ने किया 14.89 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन

Join Us icon
upi payment charge details in hindi
Highlights

  • यह लेनदेन मई 2023 में हुआ है।
  • 3.96 लाख करोड़ की ट्रांजैक्शन 10 दिनों में हुई है।
  • यह 2000 रुपये का नोट बंद होने के दौरान हुआ है।

UPI हम भारतीयों के जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। पनवाड़ी की दुकान से लेकर प्रीमियम माल तक हर जगह लोग यूपीआई पेमेंट करने लगे हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने आंकड़े शेयर करते हुए जानकारी दी है कि मई महीने में इंडिया में रिकॉर्डतोड़ 9.41 बिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन हुई है और लोगों ने कुल 14.89 लाख करोड़ रुपये का ऑनलाइन लेनदेन किया है।

यूपीआई लेनेदेन बढ़ा

NPCI ने अनुसार मई महीने में वैल्यू के मामले में 14.3 ट्रिलियन रुपये का यूपीआई लेनदेन हुआ है जो अप्रैल महीने की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। वहीं वॉल्यूम के मामले में 9.41 बिलियन का आकंड़ा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने हासिल किया है और यह अप्रैल 2023 में 8.89 बिलियन यानी तकरीबन 6 प्रतिशत कम था।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के मई महीने की तुलना में यह लेनदेन 58 प्रतिशत अधिक बताया गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की मानें तो मई 2023 के अंतिम 10 दिनों में ही 3.96 लाख करोड़ रुपये की UPI Transactions हो गई थी। गौरतलब है कि यह वो समय था जब भारत सरकार ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।

UPI Lite

एनपीसीआई ने बीते दिनों यूपीआई लाइट की सुविधा में भी विस्तार किया है। कई डिजिटल वॉलेट अपने प्लेटफॉर्म पर यह सर्विस देने लगे हैं जिसमें बिना UPI PIN के ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यह 1 दिन यानी 24 घंटे में कुल 4,000 रुपये की ट्रांजैक्शन करने की अनुमती देती है। इसमें एक बार में अधिकतम दो हजार रुपये का लेनदेन किया जा सकता है जो दिन में दो बार होगा।

upi payment without internet in hindi

UPI lite में सिंगल टैप से ही 200 रुपये की इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैं। ये ट्रांजैक्शन्स बैंक सर्वर डाउन होने पर भी फेल नहीं होती है। बता दें कि यह 3-लेवल बैंक-ग्रेड सिक्योर टेक्‍नोलॉजी पर काम करती है जो काफी सिक्योर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here