UPI ID कैसे बनाएं? (PhonePe, GPay, BHIM)

Join Us icon
UPI ID

भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानी यूपीआई (UPI) का उपयोग डिजिटल लेनदेन में खूब हो रहा है। देखा जाए, तो आजकल लोग कैश की बजाय यूपीआई की मदद से पेमेंट करना अधिक पसंद करने लगे हैं। अगर आप भी यूपीआई का उपयोग करना चाहते हैं, तो यूपीआई आईडी (UPI ID) क्रिएट करना आसान है। इसकी मदद से आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। आइए,आपको इस आर्टिकल में विस्तार के बताते हैं कैसे आप PhonePe, GPay, BHIM आदि पर यूपीआई आईडी बना सकते हैं?

PhonePe पर UPI ID कैसे बनाएं?

यूपीआई के लिए PhonePe का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहां पर यूपीआई आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: फोनपे पर यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store या App Store से PhonePe ऐप को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप-2: PhonePe app को ओपन करने के बाद फोन नंबर का उपयोग कर रजिस्टर या साइन-इन कर लें।


स्टेप-3: यहां पर आपको टॉप में बायीं तरफ अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करना है और पेमेंट मेथड के तहत “Add bank account” पर टैप करना है।
स्टेप-4: अब आपको अपना वह बैंक अकाउंट चुनना है, जिसके लिए UPI आईडी सेट करना चाहते हैं।


स्टेप-5: आपको UPI ID क्रिएट करना का विकल्प मिलेगा। यदि आप खुद आईडी बनाना चाहते हैं, तो एडिट पर क्लिक करके अपनी खुद की यूपीआई आईडी बना सकते हैं या दिए गए विकल्प के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
स्टेप-6: अब “Proceed to add” पर टैप करें। इसके बाद आपकी यूपीआई आईडी बन जाएगी और आपके द्वारा चुने गए बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।

GPay पर UPI ID कैसे बनाएं?

यदि आप यूपीआई के लिए GPay यानी Google Pay का उपयोग करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले Google Pay ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड और रजिस्टर/साइन-इन कर लें।

Google Pay
स्टेप-2: फिर ऊपर दायीं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
स्टेप-3: फिर पेमेंट मेथड के तहत “Bank Accounts” वाले ऑप्शन को चुनें।
स्टेप-4: फिर अपना बैंक अकाउंट सलेक्ट कर लें, जिसमें आप नया UPI आईडी सेट करना चाहते हैं
स्टेप-5: इसके बाद आपको “Manage UPI IDs” वाले विकल्प को सलेक्ट करना है।
स्टेप-6: फिर जिस यूपीआई आईडी को क्रिएट करना चाहते हैं, उसके आगे ‘+’ आइकन पर टैप करें।
स्टेप-7: अब अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए “Continue” पर क्लिक करें।
स्टेप-8: एक बार मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद एक नई UPI आईडी क्रिएट कर दी जाएगी।
स्टेप-9: एक बार नई यूपीआई आईडी बन जाने के बाद आप “Choose account to pay with” के अंतर्गत अपनी यूपीआई आईडी का चयन कर सकते हैं। यदि आप किसी मौजूदा यूपीआई आईडी को हटाना चाहते हैं, तो इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना होगा, लेकिन यहां आपको “+” आइकन के बजाय बिन/डिलीट आइकन पर टैप करना होगा।

BHIM UPI ID कैसे बनाएं?

भीम यूपीआई आईडी का उपयोग करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: इसके लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से भीम ऐप को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप-2: फिर भीम ऐप ओपन करें। इसके बाद अपने फोन नंबर का उपयोग करके रजिस्टर या साइन इन करें।
स्टेप-3: फिर बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को सत्यापित करें और 4 अंकों का पासवर्ड सेट करें।


स्टेप-4: अब अपना बैंक खाता लिंक करें। इसके लिए अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करके अपना यूपीआई पिन सेट करें।
स्टेप-5: पिन सेट करने के बाद आपका यूपीआई अकाउंट बन जाएगा।
स्टेप-6: BHIM ऐप पर रजिस्टर करने के बाद यूजर्स को डिफॉल्ट UPI आईडी या VPA (virtual payment address) आवंटित किया जाएगा। अगर आप दूसरा वीपीए जोड़ना चाहते हैं, तो प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
स्टेप-7: ऐप के “प्रोफाइल” टैब पर आपकी यूपीआई आईडी एक क्यूआर कोड के साथ दिखाई जाएगी।
स्टेप-8: यदि आप चाहें, तो बायीं ओर स्वाइप करके एक नई यूपीआई आईडी जोड़ सकते हैं, इसके लिए “Add UPI ID” पर टैप करना होगा। फिर एक नया यूपीआई बनाएं और उसे सबमिट करें।

Paytm UPI ID कैसे बनाएं?

Paytm पर यूपीआई आईडी बनाना आसान है। जानें क्या है इसका तरीकाः

स्टेप-1: सबसे पहले Paytm app को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: फिर Paytm app को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्टर या साइन-इन कर लें।
स्टेप-3: इसके बाद आपको बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से अपने बैंक का नाम चुन लें। (सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के साथ रजिस्टर हो)
स्टेप-4: इसके बाद आपके बैंक अकाउंट की डिटेल को फैच किया जाएगा। (यदि आप पहली बार अपने बैंक को लिंक कर रहे हैं, तो आपसे आपके डेबिट कार्ड विवरण का उपयोग करके यूपीआई पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा)
स्टेप-5: एक बार वेरिफिकेशन हो जाने पर आपकी UPI आईडी जेनरेट हो जाएगी, जो @paytm से समाप्त होता है। इसके बाद आपका बैंक खाता UPI से लिंक हो जाता है। आप डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।

*99# से UPI ID कैसे बनाएं?

यदि आप GSM हैंडसेट का उपयोग करते हैं, तो फिर *99# USSD कोड के माध्यम से भी यूपीआई आईडी क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: अपने जीएसएम मोबाइल फोन से ‘*99#’ पर डायल करें।
स्टेप-2: डायल करने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें।
स्टेप-3: इसके बाद अपने आईएफएससी कोड या अपने बैंक के नाम के पहले 4 अंक दर्ज करें।
स्टेप-4: अपना बैंक अकाउंट चुनें। फिर अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और expiry date दर्ज करें।
स्टेप- 5: फिर अपना UPI पिन सेट करें और अपने यूपीआई पिन की पुष्टि करें। इसके बाद आपकी यूपीआई आईडी बन जाएगी।

सवाल-जवाब (FAQs)

UPI ID क्या है?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है। UPI को IMPS बुनियादी ढांचे पर बनाया गया है और आपको किसी भी दो पक्षों के बैंक अकाउंट के बीच तुरंत पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।

UPI-PIN क्या है?

यूपीआई-पिन (यूपीआई पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) 4-6 अंकों का पास कोड है जिसे आप ऐप के साथ पहली बार पंजीकरण के दौरान बनाते/सेट करते हैं। बैंक के बीच लेनदेन के लिए UPI-पिन दर्ज करना पड़ता है। यदि आपने पहले से ही अन्य यूपीआई ऐप्स के साथ यूपीआई-पिन सेट कर लिया है, तो आप उसे भीम पर उपयोग कर सकते हैं। (नोट: बैंकों द्वारा जारी किया गया एमपिन यूपीआई यूपीआई-पिन से अलग है, कृपया भीम ऐप में एक नया यूपीआई-पिन जेनरेट करें)। सबसे जरूरी है कि अपना यूपीआई-पिन किसी के साथ साझा न करें।

UPI के जरिए फंड ट्रांसफर की लिमिट क्या है?

सामान्य यूपीआई के लिए लेनदेन की सीमा प्रति लेनदेन 1 लाख रुपये तक है। यूपीआई में लेनदेन की कुछ कैटेगरी जैसे कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस, Foreign Inward Remittances के लिए लेनदेन की सीमा 2 लाख तक है और Initial Public Offering और Retail Direct Scheme के लिए सीमा 5 लाख रुपये प्रति लेनदेन तक है।

UPI ID बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?

यूपीआई आईडी बनाने के लिए बैंक अकाउंट का होना जरूरी है। इसके साथ बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। अगर मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं है, तो पहले इसे नजदीकी ब्रांच और नेटबैकिंग के जरिए भी मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here