BHIM App पर लगी ऑफर्स की झड़ी, Paytm विवाद के बाद देने लगे तगड़ा कैशबैक और डिस्काउंट

Join Us icon

किसी को ऑनलाइन पैसे भेजने हो या फिर खरीदारी के बाद डिजीटल पेमेंट करनी हो तो लोग ‘Paytm कर दें?‘ कुछ ऐसा ही बोलते हैं। लेकिन बीते दिनों पेटीएम पर उपजे विवाद के बाद एक ओर जहां लोग इस ऐप को छोड़ने की सोच रहे हैं वहीं दूसरी ओर अन्य Digital Payment Apps यूजर्स को लुभाने की तरकीब निकाल रही है। इस कड़ी में BHIM ऐप एक शानदार ऑफर लेकर आई है जिसमें मोबाइल यूजर्स को 750 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

BHIM App ऑफर्स

Rupay card पर बेनिफिट

  • इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपकी BHIM app को Rupay credit card से लिंक करना होगा।
  • सिर्फ कार्ड को ऐप से लिंक करने पर ही यूजर को सीधा 300 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।
  • यह कैशबैक यूजर को 3 बार में मिलेगा और हर बार 100 रुपये का फायदा होगा। बस इसके लिए ट्रांजेक्शन राशि कम से कम 100 रुपये की होनी चाहिए।
  • ये 300 रुपये मिलने के बाद BHIM app 150 रुपये का कैशबैक देगी। यह कैशबैक 5 बार में मिलेगा।
  • इसके लिए यूजर्स को 200 रुपये से अधिक की पेमेंट करनी होगी तथा हर ट्रांजेक्शन पर प्रत्येक बार 30 रुपये मिलेंगे।

Food और Travel पर बेनिफिट

  • BHIM app यूजर्स को food या travel सेग्मेंट में कम से कम 100 रुपये पेमेंट करने पर 30 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।
  • इसमें railway ticket bookings, taxis, cabs और bus टिकट भी शामिल रहेगी।
  • इसके साथ ही हर फूड चेन या रेस्टोरेंट मेें UPI QR code स्कैन करके पेमेंट करने पर भी यह कैशबैक मिलेगा।

Fuel और Utility पर बेनिफिट

  • fuel और utility bills की पेमेंट करने पर भी भीम ऐप यूजर्स को 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
  • Petrol, diesel और CNG पंप पर बेनिफिट पाने के लिए BHIM UPI का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट करनी होगी।
  • कम से कम 100 रुपये के Electricity, water या gas cylinder bill पेमेंट पर 1% का फायदा होगा।

6 Billion UPI transactions in july in 1ndia UPI processed over 46 billion transactions in FY22

जरूर ध्यान रखें ये बातें

  • कैशबैक पाने के लिए BHIM app version 3.7 या इससे उपर का वर्ज़न होना जरूरी है।
  • ध्यान रखने वाली बात है कि यह भीम ऐप का यह ऑफर 31 मार्च तक चलेगा।
  • हर ट्रांजेक्शन पर मिलने वाला कैशबैक BHIM app से लिंक्ड यूजर के primary bank account में जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here