कम कीमत में इस कंपनी ने लॉन्च किया साउंडबार, पार्टी में डालेगा जान वाला

Join Us icon

लोकप्रिय टेक ब्रांड Urban ने भारतीय बाजार में अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया Harmonic Soundbar 2080 लॉन्च किया है। इस साउंडबार में वायर्ड वूफर का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स को घर पर ही सिनेमैटिक और 3D पैनोरेमिक सराउंड साउंड का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। URBAN Harmonic Soundbar 2080 में ट्रू 2.1 चैनल 80W साउंड आउटपुट दिया गया है, जो लिविंग रूम में थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। यह न सिर्फ मूवीज और म्यूजिक के लिए, बल्कि गेमिंग एक्सपीरियंस को भी शानदार बनाने में मदद करेगा। कॉम्पैक्ट साइज और बजट-फ्रेंडली प्राइस के साथ यह दमदार साउंड क्वालिटी ऑफर करता है।

भारतीय यूजर्स के लिए खास डिजाइन

कंपनी का कहना है कि इस नए साउंडबार को भारतीय यूजर्स की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें डीप बास, क्लियर हाई-नोट्स और बैलेंस्ड ऑडियो का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है, जिससे इमर्सिव एक्सपीरियंस का आनंद लिया जा सकता है, चाहे आप मूवी देख रहे हों, म्यूजिक सुन रहे हों या गेमिंग कर रहे हों।

स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी ऑप्शंस

यह साउंडबार स्मार्ट स्टैंडबाय मोड और रिमोट कंट्रोल फंक्शनैलिटी के साथ आता है। ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस के चलते इसे स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल और मोबाइल डिवाइसेस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

URBAN Harmonic Soundbar 2080 भारत में ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से सीमित समय के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here