प्रीपेड यूजर्स के लिए आई Vi eSIM, जानें कैसे मिलेगी और कौनसे फोन्स में होगा सपोर्ट

Join Us icon

Vodafone Idea (Vi) ने नई दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सिम (eSIM) सेवा शुरू कर दी है। यह पहले से ही महाराष्ट्र (मुंबई सहित) और गोवा में उपलब्ध है। अब भारत की राजधानी में Vi प्रीपेड उपयोगकर्ता भी eSIM की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। आइए आगे हम देखेंगे कि आप इसे सपोर्टेड फोन पर कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं और आपको फिजिकल सिम से eSIM पर स्विच क्यों करना चाहिए।

मौजूदा ग्राहकों के लिए अपने फोन पर Vi eSIM कैसे एक्टिवेट करें।

सुनिश्चित करें कि आपकी ईमेल आईडी Vi के साथ रजिस्टर है। यदि नहीं, तो यह मैसेज ‘ईमेल <स्पेस> ईमेल आईडी’ 199 पर भेजें। आप 48 घंटों के बाद eSIM प्रक्रिया को एक्टिवेट कर पाएंगे।

स्टेप 1: स्विच शुरू करने के लिए ‘eSIM <स्पेस> रजिस्टर ईमेल आईडी’ के साथ 199 पर एक मैसेज भेजें।
स्टेप 2: आपको एक पुष्टिकरण मैसेज मिलेगा और इसे प्राप्त करने के 15 मिनट के अंदर, eSIM में बदलाव में अपनी रुचि की पुष्टि करने के लिए ‘ESIMY’ का उत्तर दें।
स्टेप 3: आपको कॉल पर सहमति मांगने वाला एक मैसेज भी मिलेगा।
स्टेप 4: एक बार जब आप इसे मंजूरी दे देते हैं, तो आपको अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक क्यूआर कोड मिलेगा। फोन की सेटिंग्स में जाकर इसे स्कैन करें। वहां, आपको मोबाइल डेटा पर जाना होगा > आईफोन के मामले में डाटा प्लान जोड़ें, “कनेक्शन” > “सिम कार्ड मैनेजर” पर क्लिक करें > सैमसंग फोन के मामले में “मोबाइल प्लान जोड़ें” पर क्लिक करें, इत्यादि। क्यूआर कोड एक डिवाइस के लिए 7 दिनों के लिए वैध होगा।

स्टेप 5: आप सेकेंडरी सिम के लिए डाटा प्लान लेबल का नाम बदल सकते हैं। यदि आप नहीं चाहते, तो कोई बात नहीं। कृपया अगली स्क्रीन पर जारी रखें।
स्टेप 6: इस नंबर के लिए डिफ़ॉल्ट लाइन (प्राथमिक/माध्यमिक) का चयन करें और Done पर टैप करें।

आपको बस इतना ही करना है। eSIM 30 मिनट के अंदर सक्रिय हो जाएगा।

Vi eSIM-सपोर्टेड फोन्स

  • Apple: Apple iPhone XR and above
  • Samsung: Samsung Galaxy Z Flip, Galaxy Fold, Galaxy Note 20 Ultra, Galaxy Note 20, Galaxy Z Fold 2, Galaxy S21, etc.
  • Google: Google Pixel 3 and above
  • Vivo: Vivo X90 Pro
  • Motorola: Motorola Razr, Motorola Next Gen Razr, Motorola Edge 40
  • Nokia: Nokia G60, Nokia X30

नए ग्राहक अपने फोन पर Vi eSIM कैसे एक्टिवेट करें

स्टेप 1: निकटतम वीआई स्टोर पर जाएं और नए प्रीपेड eSIM के लिए आवेदन करें।
स्टेप 2: स्टोर प्रतिनिधि द्वारा मांगे जाने पर आधार कार्ड या किसी अन्य आईडी प्रमाण की एक फोटो कॉपी शेयर करें।

आप Vi eSIM एक्टिवेशन प्रक्रिया आधिकारिक Vi वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here