
क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियों के साथ बाजार सज चुके हैं। इसके साथ ही तमाम स्मार्टफोन और टेक ब्रांड की इस अवसर को भुनाने के लिए नए व आर्कषक ऑफर लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने भी क्रिसमस कार्निवल की घोषणा कर दी है। Vivo Christmas Carnival आज यानि 18 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल सेल की आयोजन कंपनी द्वारा सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही किया गया है और यूजर्स वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर ही सेल के तहत मिलने वाले शानदार ऑफर्स, डिस्काउंट और फ्री के गिफ्ट पा पाएंगे।
सबसे पहले Vivo Z सीरीज़ की बात करें तो क्रिसमस कॉर्निवल के तहत Vivo Z1 Pro पर कंपनी सीधे 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। 13,990 रुपये की कीमत वाले फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां छूट के बाद 12,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा वहीं 14,990 रुपये की कीमत वाले 6 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 13,990 रुपये में पाया जा सकेगा। Vivo Z1 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को Vivo प्रीपेड पेमेंट पर 1,000 रुपये कम कीमत में बेच रही है।
इसी तरह Vivo Z1x के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को भी Vivo Christmas Carnival के तहत 1,000 डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसके बाद 15,990 रुपये की कीमत वाला यह फोन 14,990 रुपये में मिलेगा। वहीं Vivo Z1x के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को प्रीपेड पेमेंट के साथ खरीदने पर 1,000 का प्राइस ऑफ मिल रहा है। यह भी पढ़ें : TRAI के इस फैसले से Jio को लगा झटका, एयरटेल और वोडाफोन को अभी भी राहत
Vivo U10 के 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट्स को क्रिसमस कॉर्निवल के तहत 500 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। सेल के तहत 8,990 रुपये की कीमत वाला Vivo U10 का 3 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी वेरिएंट 8,490 रुपये में मिल रहा है तथा 9,490 रुपये की कीमत वाला Vivo U10 का 3 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट 8,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं Vivo U10 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट की प्रीपेड पेमेंट करने पर यह वेरिएंट सीधे 1,000 सस्ता मिल रहा है।
Vivo Christmas Carnival से जुड़ी एक ओर खास बात बता दें कि इस सेल के तहत Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x और Vivo U20 स्मार्टफोन को खरीदने पर कंपनी की ओर से मोबाइल यूजर्स को एक Selfie Stick भी बिल्कुल फ्री दी जा रही है। वहीं Vivo V17, Vivo V17 Pro, Vivo V15 Pro, Vivo S1 और Vivo Y19 की खरीद पर एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़ करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त होगा। इस सेल के तहत Vivo ब्रांड के सभी स्मार्टफोन 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई पर सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।




















