Vivo का पहला हाई-टेक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vision हुआ चीन में पेश, देखें क्या है खास

Join Us icon
Highlights

  • Vivo Vision ब्रांड का पहला मिक्स्ड-रियलिटी हेडसेट है।
  • नया MR हेडसेट Apple Vision Pro की तरह अलग बैटरी पैक के साथ आ सकता है।
  • Vivo Vision मिक्स्ड-रियलिटी हेडसेट मिड 2025 तक उपलब्ध होगा।

बोआओ फोरम फॉर एशिया में Vivo ने अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ‘Vivo Vision’ पेश किया है। इस प्रोटोटाइप डिवाइस की पहली झलक से पता चलता है कि इसका डिजाइन Apple Vision Pro हेडसेट से मिलता-जुलता है। यह फिलहाल सिर्फ प्रोडक्ट का प्रदर्शन है और इसकी आधिकारिक घोषणा व उपलब्धता मध्य 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। आइए, आगे Vivo के मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट

  • Vivo Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट में स्की गॉगल-स्टाइल डिजाइन दिया गया है, जिसमें ब्लैक ग्लास फ्रंट और ब्लू कलर का हेडबैंड/स्ट्रैप है।
  • फ्रंट ग्लास और बॉडी के अंदर कैमरा सेंसर दिखाई देते हैं, जो मोशन ट्रैकिंग और हैंड जेस्चर रिकग्निशन के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
  • तस्वीरों से संकेत मिलता है कि Vision MR हेडसेट एक अलग बैटरी पैक के साथ आ सकता है, बिल्कुल Apple Vision Pro की तरह है। यह Type-C पोर्ट के जरिए कनेक्ट हो सकता है और इसे उपयोग के दौरान साथ लेकर चलना होगा।
  • Vivo का कहना है कि नया Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट कंपनी के रीयल-टाइम स्पैशियल कंप्यूटिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से लाया गया है, जिससे भविष्य में कंज्यूमर रोबोटिक्स में नए अनुप्रयोग विकसित किए जा सकें।
  • फिलहाल Vivo ने Vision MR हेडसेट की पूरी स्पेसिफिकेशंस शेयर नहीं की हैं। जैसा कि बताया गया है, यह डिवाइस मिड 2025 तक पूरी तरह से पेश किया जाएगा।

मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के अलावा, Vivo ने चीन में एक नया रोबोटिक्स लैब की घोषणा की है, जो कंपनी की नई रणनीतिक नवाचार दिशा का हिस्सा है। Vivo का लक्ष्य इस लैब में रोबोट्स का “दिमाग” और “आंखें” विकसित करना है, जिसमें वह इमेजिंग, AI LLMs और स्पैशियल कंप्यूटिंग जैसी अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करेगा। जिसे वह Vivo Vision के माध्यम से विकसित करेगा।

हालांकि स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन Vivo Vision को संभवत: Vivo X200 Ultra और Vivo X200s के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिनके अप्रैल में चीन में डेब्यू करने की उम्मीद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here