
टेक कंपनी वीवो इन दिनों खबरों में छाई हुई है। 91मोबाइल्स ने कल ही दो एक्सक्लूसिव खबरें की थी जिनमें बताया गया था कि कंपनी की ‘वी सीरीज़’ में Vivo V19 और Vivo V19 Pro स्मार्टफोन अगले साल आयोजित होने वाले IPL T-20 से पहले लॉन्च किए जाएगे। इसके साथ ही रिपोर्ट में Vivo S1 Pro के भारत आने से पहले ही हमनें इस फोन का इंडियन प्राइस भी शेयर किया था। लगातार नई तकनीक का प्रदर्शन कर रही Vivo कंपनी अब जल्द ही ब्रांड का पहला फोल्डेबल फोन भी लाने वाली है। और यह स्मार्टफोन अगले साल आयोजित होने वाले MWC ईवेंट में पेश किया जाएगा।
Vivo की ओर से MWC 2020 ईवेंट का इन्वाईट शेयर कर दिया गया है। एमडब्ल्यूसी यानि मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित की जाएगी। Vivo ने बताया है कि कंपनी इस ईवेंट में भाग लेगी और 23 फरवरी को इस मोबाइल के महाकुंभ में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करेगी। Vivo ने हालांकि अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि 23 फरवरी को कंपनी द्वारा किस प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन सामने आए मीडिया इन्वाईट के कयास लगाए जा रहे हैं कि Vivo कंपनी इन दिन अपना फोल्डेबल फोन बाजार में उतारेगी।
Vivo V19 सीरीज़
Vivo V19 और Vivo V19 Pro प्रो की बात करें तो इन फोंस को 2020 के पहली तिमाही में ही लॉन्च किया जा सकता है। हमें यह जानकारी कहीं और से नहीं बल्कि कंपनी के ही एक अधिकारी से आई है। उन्होंने हमें बताया कि Vivo अगले साल होने वाले IPL टी20 टूर्नामेंट से ठीक पहले इन फोंस को बाजार में पेश करने वाला है। यानि कि Vivo V19 और Vivo V19 Pro को फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च की शुरूआत में ही भारत में पेश किया जाएगा और आईपीएल टी20 क्रिकेट टू्र्नामेंट के दौरान बड़े तौर पर इनका प्रमोशन किया जाएगा। बता दें कि Vivo कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL का प्रमुख प्रायोजक है और अगला IPL मार्च की 23 तारीख से शुरू होने वाला है। रही बात वीवो वी19 और वी19 प्रो के प्राइस की तो कंपनी के वी सीरीज के फोन 20 से 30 हजार रुपये के बजट में होते हैं। इन्हें लेकर भी कुछ ऐसी ही आशा है।
Vivo S1 Pro
वीवो एस1 प्रो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। हमेें जो खबर मिली है उसके अनुसार भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 19,990 रुपये होगी और जबकि इसका बॉक्स प्राइस अर्थात MRP 20,990 रुपये होगा। हमें यह जानकारी ऑफलाइन रिटेल सोर्स के माध्यम से मिली है। जिसके अनुसार फिलहाल Vivo S1 Pro का 8 जीबी रैम और 128 जीबी मैमोरी वेरियंट ही भारत में उपलब्ध होगा। बाद में 6 जीबी वेरिएंट भी आ सकता है। जनवरी के पहले सप्ताह से कंपनी इसका प्रमोशन शुरू कर सकती है और 10 जनवरी के आस पास Vivo S1 Pro को लॉन्च किया जा सकता है।



















