
26 अगस्त को नया वीवो 5जी फोन Vivo T4 Pro इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। इस मोबाइल के मार्केट में आने से पहले अब खबर आ रही है कि कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली ‘टी-सीरीज’ के अलावा ऑफलाइन सेंट्रिक ‘वाई’ सीरीज के भी नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Vivo Y31 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह लो बजट 5जी फोन होगा जिसे IMEI Database पर स्पॉट किया गया है।
वीवो वाई31 5जी फोन की ताजा जानकारी हमें टेक वेबसाइट पेश्नेटगीक्ज़ के माध्यम से प्राप्त हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह अपकमिंग वीवो 5जी फोन आईएमईआई डाटाबेस पर लिस्ट हो गया है। यहां मोबाइल को V2521 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ फोन का नाम Vivo Y31 5G बता दिया गया है। मोबाइल का मार्केटिंग नेम जहां डाटाबेस में सामने आ चुका है, वहीं अब कंपनी द्वारा इसे अनाउंस किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।
जैसा कि हमने पहले ही बताया वीवो की ओर से अभी वाई31 5जी फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बीते दिनों में इसी मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन बीआईएस और गीकबेंच जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर शिरकत कर चुका है। इन सर्टिफिकेशन्स में फोन से जुड़ी कई अहम डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी है जिन्हें आप आगे पढ़ चुके हैं। बताते चलें कि BIS सर्टिफिकेशन पास करने से यह साफ हो जाता है कि वीवो वाई31 5जी फोन इंडिया में भी लॉन्च होगा।
सर्टिफिकेशन डिटेल्स के अनुसार यह अपकमिंग वीवो 5जी स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। यह 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बताते चलें कि iQOO Z10x और Tecno Pova 7 सहित Vivo T4x 5G फोन में भी यह मोबाइल सीपीयू दिया गया है।

ये तीनों ही 15,000 रुपये से कम कीमत वाले 5जी फोन हैं। यानी कहा जा सकता है कि आने वाला Vivo Y31 5G फोन भी इसी प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। बीते दिनों गीकबेंच पर यह स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ लिस्ट हुआ था। यह फोन का बेस वेरिएंट हो सकता है जिसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपये के करीब मिल सकती है। वहीं मोबाइल के बड़े वेरिएंट को 6GB RAM मेमोरी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
फिलहाल वीवो वाई31 5जी फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स सामने नहीं आए हैं। लेकिन अगर आप कोई नया लो बजट 5जी फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस Vivo 5G Phone का इंतजार किया जा सकता है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद कर सकते हैं कि वाई31 को कंपनी 6,000mAh तक की बैटरी से लैस कर सकती है। वहीं फोन में 50MP कैमरा और 120Hz FHD+ स्क्रीन भी मिलने की उम्मीद है।

अगर वीवो वाई31 5जी फोन का इंतजार नहीं करना है तो इसी ब्रांड के Vivo T4x 5G को भी चुना जा सकता है। यह मोबाइल 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PCmark Battery बेंचमार्क स्कोर 14 घंटे, 11 मिनट का आ चुका है।
15 हजार से कम का बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुए Redmi 15 या फिर POCO M7 Plus आपको पसंद आ सकते हैं। ये दोनों ही 5जी फोन है जो पावरफुल 7,000mAh Battery सपोर्ट करते हैं। इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसपर रील्स, वीडियो व अन्य कंटेंट देखने में भी मजा आएगा।










