vivo Z1x का ताकतवर वेरिएंट हुआ लॉन्च 8GB रैम और 4500एमएएच बैटरी से है लैस

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Z सीरीज के अंदर पेश किए गए Z1x का एक ताकतवर वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट के लॉन्च और कीमत की जानकारी 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव तौर पर आपको दी थी। वहीं, कंपनी ने अब ऑफिशियल तौर पर इससे पर्दा उठा दिया है। आइए आगे आपको इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हैं।
कीमत और उपलब्धता
नए Z1x को आज से सभी रिटेल आउटलेट्स पर खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस में रैम के अलावा सभी स्पेसिफिकेशन्स पुराने जैसे ही हैं। फोन के इस वेरिएंट में आपको 8GB रैम+128GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं, 21,990 रुपए की कीमत के साथ पेश किए गए फोन को आज से ही बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Vivo ने फेस्टिव सेल में बेचे 10 लाख Z सीरीज के स्मार्टफोन्स
वीवो ज़ेड1 एक्स के स्पेसिफिकेशन
जहां तक Vivo Z1x के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस फोन में आपको 6.38 इंच की 1080 x 2340 पिक्सल रेजल्यूशन वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन में ”यू” शेप वाली वाटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगी जिसे कंपनी ने हैलो नॉच का नाम दिया है। फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और कंपनी ने Sony IMX582 सेंसर का उपयोग किया है। इसके साथ ही दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड-एंगल सपोर्ट करता है। फोन का तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल और यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। Vivo Z1x में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 8 जीबी रैम वाला Vivo V15 Pro हुआ 3000 रुपये सस्ता, इसमें है ट्रिपल रियर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा
यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है जो 10 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है। डुअल सिम आधारित Vivo Z1x में 4जी एलटीई सपोर्ट है। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 22.5वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं कंपनी ने इसमें यूएसबी टाइप सी दिया है।