वीवो ने लॉन्च किया 10 हजार रुपये से भी सस्ता स्मार्टफोन, Realme-Redmi को होगी परेशानी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/09/VIVO-Y16-Price.jpg

Vivo Y16 India Launch: 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि टेक ब्रांड वीवो इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन Vivo Y16 लॉन्च करने वाला है और भारत में वीवो वाई16 प्राइस 12,499 रुपये होगा। वहीं अब हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए वीवो ने इसी कीमत पर Vivo Y16 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई16 स्मार्टफोन 5,000mAh Battery, 13MP Camera, 4GB RAM और MediaTek P35 processor के साथ आया है जिसके प्राइस, सेल व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल आगे दी गई है।

Vivo Y16 Price

वीवो वाई16 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में जहां 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स का रेट क्रमशः 9,999 रुपये और 12,499 रुपये है। इस नए विवो मोबाइल फोन को Drizzling Gold और Stellar Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y16 Specifications

वीवो वाई16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जिसे 2.5डी कर्र्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन की मोटाई 8.19एमएम और वज़न 183 ग्राम है।

Vivo Y16 एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह वीवो मोबाइल 3जीबी रैम व 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। तथा इन दोनों मॉडल्स में क्रमशः 32जीबी स्टोरेज तथा 64जीबी स्टोरेज दी गई है। विवो मोबाइल खबर : vivo y32t price in india

फोटोग्राफी के लिए यह विवो मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। विवो मोबाइल खबर : vivo y52t 5g price in india

Vivo Y16 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।