एक्सक्लूसिव : भारत का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन वीवो नेक्स हुआ डिस्कंटिन्यू, अब वी15 प्रो की है तैयारी

Join Us icon

वीवो ने इसी हफ्ते अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपना पहला बटन लेस और होल लेस स्मार्टफोन अपेक्स 2019 पेश किया है। यह फोन ​कंपनी द्वारा पिछले साल पेश किए गए वीवो अपेक्स का ही अपडेटेड वर्ज़न है। कंपनी की ओर वीवो अपेक्स को वीवो नेक्स नाम के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। वीवो नेक्स इंडिया में लॉन्च हुआ ऐसा पहला स्मार्टफोन था जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया था। लेकिन अब जल्द ही वीवो का आगामी स्मार्टफोन वी15 प्रो कंपनी के मौजूदा वीवो नेक्स की जगह लेने वाला है।

91मोबाइल्स को जानकारी मिली है कि वीवो इंडिया की ओर से वीवो नेक्स स्मार्टफोन भारत में डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से वीवो नेक्स स्मार्टफोन का निर्माण व ​आयात बंद कर दिया गया है और अब बाजार में इस स्मार्टफोन की नई खेप पर बैन लगा दिया गया है। वीवो ने हालांकि नेक्स स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद किए जाने की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन हमें सूत्रों के हवाले से पुख्ता हो गया है कि अब वीवो नेक्स भारतीय बाजार में नहीं आएगा।

vivo nex discontinue in india v15 pro to launch in hindi

वीवो इंडिया की ओर से वीवो नेक्स डिस्कंटिन्यू कर दिए जाने के बाद अब बाजार व स्टोर्स पर मौजूद इस फोन का स्टॉक खत्म किया जाएगा। आपको बता दें कि नए साल की शुरूआत में ही कंपनी की ओर से वीवो नेक्स की कीमत सीधे 5,000 रुपये कम की गई थी। यह फोन 44,990 रुपये में लॉन्च हुआ था जो अब 39,990 रुपये में बिकता है। वहीं पिछले दिनों विभिन्न शॉपिंग साइट्स में आयोजित हुई सेल में भी वीवो नेक्स को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा गया ​था।

32-एमपी पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा वी15 प्रो, साथ में आएगा वी15

वीवो नेक्स को कम कीमतों पर बेचा जाना कंपनी की स्ट्रेटजी माना जा रहा है ताकि फोन के मौजूदा स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। वहीं वीवो अगले महीने भारत में अपनी वी सीरीज़ को बढ़ाते हुए वी15 और वी15 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। वी15 प्रो में भी वीवो नेक्स की ही तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो 32 मेगापिक्सल का होगा। ऐसे में साफ हो जाता है कि देश में वी15 प्रो की सफलता के लिए कंपनी बिना झिझक वीवो नेक्स को डिस्कंटिन्यू कर रही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here