Vivo S1 का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट होगा 9 सितंबर को सेल, जानें कहां मिलेगा

Join Us icon

Vivo S1 स्मार्टफोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को जल्द ही इंडिया में सेल के लिए पेश किया जाएगा। दरअसल, कंपनी अपने 6GB रैम वेरिएंट और 64GB स्टोरेज को इस महीने 9 सितंबर को सेल के लिए पेश करेगी। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15 सितंबर को सेल किया जाएगा। इन दोनों ही वेरिएंट को कंपनी ने Vivo S1 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 17,990 रुपए थी।

वहीं, Vivo S1 के 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 18,990 और 19,990 रुपए है। हैंडसेट को स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।

Vivo S1 को ऑफलाइन मार्केट में ( Reliance Digital, Poorvika, Big C और Croma) पर सेल किया जाएगा। वहीं, ई-स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन व वीवो ई-स्टोर पर भी डिवाइस सेल किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

भारत में लॉन्च होने से पहले यह फोन मलेशिया में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में इसके सभी स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हो चुके हैं। वहीं भारत में भी इसके कई ​लीक्स आ चुके हैं और स्पेसिफिकेशन लगभग समान बताए गए हैं। इस फोन में 6.38-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है।
vivo-s1-launched-in-india-price-features-specifications-sale
यह विश्व का पहला फोन है जिसे मीडियाटेक हेलियो पी65 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज् का ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। बैक में एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में डुअल सिम के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस हैं। वहीं, पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह फोन कलर ओएस पर काम करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here