
Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी पूरी हो चुकी है। वीवो के ये दो स्मार्टफोन 15 जुलाई को होम मार्केट चीन में लॉन्च किए जाने हैं। वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्मार्टफोन को एक जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है, लेकिन दोनों का कैमरा अलग-अलग होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में Vivo S10 Pro की सभी स्पेसिफिकेशन्स TENAA की वेबसाइट के जरिए लीक हो गई हैं। इससे पहले Google Play Console की लिस्टिंग के जरिए Vivo S10 सीरीज की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई थीं। यहां हम आपको Vivo S10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Vivo S10 Pro स्पेसिफिकेशन्स
TENAA की लिस्टिंग में Vivo S10 Pro स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2121A के साथ लिस्ट किया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन की मोटाई महज 7.29mm है। Vivo S10 Pro स्मार्टफोन में 3,970mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo S10 Pro स्मार्टफोन में 6.44-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन FHD+ है। वीवो के इस फोन में वाइड नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo S10 Pro स्मार्टफोन को मीडियाटेक के MediaTek Dimensity 1100 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi की सस्ती और दमदार Redmi 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें होंगी खूबियां
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। Vivo S10 Pro स्मार्टफ़ोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वीवो के इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Oppo Reno 6 और Reno 6 Pro दमदार खूबियों के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
वीवो के का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Vivo S10 Pro और Vivo S10 स्मार्टफोन में सिर्फ रियर कैमरा सेटअप में अंतर है। Vivo S10 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं प्रो वेरिएंट में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।


















