50MP वाले चार कैमरा के साथ आ सकता है Vivo S20 Pro, सामने आई डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/vivo-s20-and-s20-pro-specifications-leaked.jpg

वीवो की एस20 सीरीज जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में Vivo S20 और Vivo S20 Pro आएंगे। कुछ दिन पूर्व एस20 मॉडल TENAA और 3C लिस्टिंग में स्पॉट हुआ था। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। वहीं, अब ब्रांड की आधिकारिक घोषणा से पहले वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने संभावित वीवो एस20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। जिसकी डिटेल्स आप आगे देख सकते हैं।

Vivo S20 Pro स्पेसिफिकेशंस (लीक)

टिप्स्टर ने फोन का नाम लिए बताया है कि वीवो के आगामी फोन में कैसे स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे। इसे वीवो एस20 प्रो माना जा रहा है।

Vivo S20 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

Vivo S20 सीरीज को लेकर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह इसी महीने के आखिर में आ सकती है। यह चीन में आएगी। जिसे बाद में V-सीरीज के तहत इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में लाया जा सकता है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में ब्रांड इसकी असल लॉन्च डेट शेयर कर सकता है।

Vivo S20 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)