पंच-होल डिसप्ले और पतले बेजल के साथ आएगा Vivo S5, तस्वीर हुई लीक

Join Us icon

Vivo अपनी एस सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन Vivo S5 को 14 नवंबर को लॉन्च कर है। कुछ समय से इस फोन की लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अब हमें इस फोन के डिज़ाइन की जानकारी मिली है। एक लीक हुई तस्वीर में फोन के फ्रंट पैनल को दिखाया गया है, जहां पर वीवो S5 मॉडल नंबर का भी ज़िक्र किया गया है।

तस्वीर में फोन के दायीं तरफ किनारे पर पंच-होल नज़र आ रहा है। इसके अलावा चारों किनारे पर पतले बेजल दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में वीवो एस5 का फ्रंट पैनल दिखाई दिया है। वहीं, इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स में फोन के रियर कैमरा डिजाइन की झलक देखने को मिली थी। पहले सामने आई जानकारी के अनुसार इस फोन में डायमंड पैटर्न वाले रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo Y91 और Y91i की कीमत हुई कम, Xiaomi-Realme को मिलेगी टक्कर

image-41
बता दें कि Vivo ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर वीडियो टीज़र शेयर करते हुए Vivo S5 की लॉन्च डेट अनाउंस की थी। कंपनी ने बताया है कि Vivo आने वाली 14 नवंबर को चीन के हैंगझाउ शहर में एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि वीवो की ओर से एस सीरीज़ के इस आगामी डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स अभी शेयर नहीं किए गए हैं। लेकिन, सामने आए लीक्स की बात करें तो Vivo S5 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए Vivo S5 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

हालांकि, Vivo S5 के कुछ रेंडर्स भी सामने आए थे, जिसमें फोन के फ्रंट में किसी भी प्रकार का कोई पंच-होल डिजाइन नहीं था। इससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि फोन में पॉप-अप कैमरा होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo Z1 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें क्या है नया प्राइस
इसके अलावा Vivo S5 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Vivo S5 से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई थी, जिससे पता चला था कि यह स्मार्टफोन अलग तरह का रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर डायमंड शेप का लेआउट दिया जाएगा जिसमें चार सेंसर फिट रहेंगे। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे एक ओर सेंसर मौजूद रहेगा, जो मैक्रो लेंस या फ्लैश लाईट भी हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here